आठ माह से परदेश रहा पति,घर पर पत्नी दो माह से प्रेग्नेंट हो गई,जेठ पर शोषण का आरोप

चचेरे भाई ने पारिवारिक रिश्ते को किया तार तार, 13 वर्षय भतीजी को भी बनाना चाहता था शिकार

आठ माह से परदेश रहा पति,घर पर पत्नी दो माह से प्रेग्नेंट हो गई,जेठ पर शोषण का आरोप

 

चीफ ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी


गोरखपुर खजनी थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक सम्बन्धो को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। बिगत् आठ माह से पति परदेश में नौकरी पर था और इधर घर पर पत्नी दो माह से गर्भवती हो गई । पति जब घर पहुंचा महिला तो पत्नी की आपबीती सुनते ही धरती तले पांव खिसक गई । चचेरे भाई के करतूत की ब्यथा सुन पत्नी के साथ खजनी थाना में तहरीर देकर आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग किया।आरोपी घर से फरार है

IMG-20230720-WA0099

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

  मामला  गोरखपुर  जनपद के खजनी थाना क्षेत्र मऊमुक्तामन का है ,जहां धर्मेन्द्र कुमार गौतम पुत्र तिलकधारी की पत्नी अपने सास सासुर के साथ घर पर रहती थी ,

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

आरोप है  अजय कुमार पुत्र पलकधारी बिगत तीन माह से धर्मेन्द्र गौतम के पत्नी के साथ धमकी और ब्लैक मेल कर हवस का शिकार बनाया करता था  ,जब महिला गर्भवती हो गई तो दवा देकर बच्चा गिराने की दबाव दिया । और बच्चा नष्ट करने की दवा खिला दिया, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई ,

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

पति को किसी तरह सूचना देकर बुलाई,और अपनी पूरी आपबीती बताई ,पूरा मामला सुन कर पीड़ित महिला का पति अवाक रह गया ,  पीड़ित महिला का आरोप है, चचेरात जेठ अजय गौतम  मेरे साथ बिगत तीन माह से शारीरिक शोषण कर रहा है  , मेरे पति बीते आठ माह से मुम्बई थे ,जब मैं पति को बताना चाहती तो आरोपी अजय मेरी 13 वर्षीय पुत्री को रेप करने का धमकी देंने लगता,और अभद्र ब्यवहार कर मारता पीटता था ,

जिसके कुकृत्य से मैं दो माह से गर्भवती हो गई । और मुझसे दवा खाने को कहा ,जबरन दवा खिलाया , जब हालत बिगड़ गई तो वह  गांव छोड़ कर भाग गया , पिड़ित महिला के पति ने आज खजनी थाना में तहरीर देकर आरोपी पर कार्यवाही करने की गुहार लगाया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel