मृतक युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक मनोज यादव, जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से मिलकर मुआवजा का करेंगे मांग

मृतक युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक मनोज यादव, जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से मिलकर मुआवजा का करेंगे मांग

मृतक युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक मनोज यादव, जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से मिलकर मुआवजा का करेंगे मांग

बरही/हज़ारीबाग/झारखण्ड- धनंजय कुमार 

बीते मंगलवार को कोनरा के रहने वाले 22 वर्षीय अशफाक खान पिता आबिद खान की मौत बरही थाना परिसर में संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी। जिसके बाद पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से विभिन्न मांगों को रखा था। घटना की सूचना मिलने के बाद संयुक्त बिहार में रहे तत्कालीन मंत्री सह बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें ढाढस बंधाया।

ढाढस बंधाते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि उपायुक्त हजारीबाग व मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें इंसाफ दिलाने का काम करूंगा और पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराऊंगा। पूर्व विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा मिलें, जिसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही परिवार में कोई भी कमाऊं सदस्य नही है, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलना चाहिए। इसे लेकर भी जिला प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखूंगा। मौके पर डॉ अनिल कुमार भगवान केशरी, रितेश गुप्ता, इमरान खान उर्फ़ राजा, मो फरीद, मो फारुख, मो आसिफ, मो डब्लू, मो मिराज, मो युसफ पंसस, मो अहसान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel