आशीष ने सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर बढ़ाया जिले का मान
स्वतंत्र प्रभात
बभनान,गोंडा।
जनपद के विकासखण्ड छपिया अंतर्गत खम्हरिया बुजुर्ग गांव के बेटे आशीष त्रिपाठी पुत्र सुनील त्रिपाठी ने सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिले का मान बढ़ाया है,इनकी माता संतोष त्रिपाठी विद्या भारती नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत है l
आशीष की प्राथमिक शिक्षा दीक्षा विद्या भारती नेशनल पब्लिक स्कूल करनपुर बभनान गोंडा में हुई, आशीष और हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा महर्षि विद्या मंदिर मनकापुर गोंडा से उत्तीर्ण किया कहते हैं "होनहार बीरवान के होत चीकने पात" गोंडा के छपिया क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक ग्रामीण क्षेत्र के लड़के ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ना सिर्फ अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है,बल्कि यह साबित कर दिया है l
Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम गांव के भी बेटे जो कि ट्यूशन कोचिंग के बगैर ही शिक्षा क्षेत्र में उत्तीर्ण होकर गांव देहात का मान बढ़ाने में सक्षम है,इस खुशी के मौके पर पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी और मोहल्ले के लोगो ने घर आकर मिठाई खिलाकर आशीष को को बधाइयां और शुभकामनाएं दी l
Read More IAS Success Story: हरियाणा के छोटे से गांव की बेटी बनी IAS अफसर, पढ़ें दिव्या तंवर की सक्सेस स्टोरी आशीष ने बताया कि विद्यालय से आने के बाद लगातार घर पर 5 से 6 घंटे पढ़ाई की और अपने कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया । इस दौरान उनकी छोटी बहन सौम्या त्रिपाठी ,उदय भान मिश्रा, ग्राम प्रधान करनपुर प्रिंस त्रिपाठी ने आशीष को बधाई दी ।

Comment List