Google News और Google Discover से Disconect होंगी कनाडा से जुड़ी सभी खबरों के लिंक

Google News और Google Discover से Disconect होंगी कनाडा से जुड़ी सभी खबरों के लिंक

 Swatantra Prabhat-

‘‘सर्च इंजन'' गूगल ने कहा है कि वह कनाडा में अपने मंच से देश से जुड़ी खबरों के लिंक हटाएगा। गूगल कनाडा में लागू होने वाले एक नये कानून के मद्देनजर यह कदम उठाएगा। इस कानून के कार्यान्वयन से कनाडा में डिजिटल कंपनियों के लिए अपने मंच पर साझा की जाने वाली या बदलाव के साथ पेश की जाने वाली सभी सामग्री के बदले संबंधित मीडिया संगठनों को भुगतान करना अनिवार्य हो जाएगा। गूगल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह गूगल न्यूज और गूगल डिस्कवर से कनाडा से जुड़ी सभी खबरों के लिंक हटाएगा। ये दोनों ही मंच लोगों को अपनी पसंद के हिसाब से स्थानीय खबरें व अन्य ऑनलाइन सामग्री हासिल करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

उसने कहा कि साल के अंत में उक्त कानून के प्रभाव में आने से पहले ऐसा कर दिया जाएगा। यह कानून पिछले हफ्ते पारित हुआ था। गूगल ने स्पष्ट किया कि उसके मंचों पर सिर्फ कनाडा से जुड़ी खबरें ब्लॉक की जाएंगी, जिसका मतलब है कि कनाडाई उपयोगकर्ता फॉक्स न्यूज और बीबीसी सहित अन्य वैश्विक मीडिया संगठनों द्वारा जारी सामग्री को देखने-पढ़ने में सक्षम होंगे। गूगल से पहले मेटा कंपनी ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि इस कानून के लागू होने से पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम से कनाडा से जुड़ी खबरों के लिंक हटा दिए जाएंगे। कंपनी स्थानीय प्रकाशकों के साथ किए गए करार भी समाप्त करने जा रही है। मेटा अपने पांच फीसदी कनाडाई उपयोगकर्ताओं के लिए देश से संबंधित खबरों को ब्लॉक करने के वास्ते पहले से परीक्षण कर रही है। गूगल ने भी पिछले साल ऐसा ही एक परीक्षण किया था। गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष केंट वॉकर ने कहा कि यह कानून ‘अव्यवहारिक' है।

गूगल की वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को प्रकाशित ब्लॉग में वॉकर ने कहा कि यह कानून लिंक की कीमत तय करता है, जिसका नतीजा “कनाडाई लोगों तक कनाडाई प्रकाशकों की खबरें पहुंचाने मात्र के लिए” असीमित वित्तीय दायित्व सामने आता है। उन्होंने कहा, “हम इस फैसले और इसके प्रभाव को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हमारा मानना है कि कनाडाई प्रकाशकों और हमारे उपयोगकर्ताओं के साथ जल्द से जल्द स्पष्ट एवं पारदर्शी होना महत्वपूर्ण है।” कनाडा में पारित ऑनलाइन न्यूज अधिनियम के तहत गूगल और मेटा के लिए समाचार प्रकाशकों के साथ करार करना अनिवार्य है। इस करार के तहत दोनों कंपनियां अपनी-अपनी वेबसाइट पर दिखाई जाने वाली उन खबरों के लिए समाचार प्रकाशकों को भुगतान करेंगी, जिनसे उन्हें कमाई करने में मदद मिली है। 


कनाडा के विरासत मंत्री पाब्लो रॉड्रिग्ज ने गूगल पर कनाडा के लोगों को ठगने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि “तकनीक जगत की यह दिग्गज कंपनी कनाडा से बड़ी नहीं है।” रॉड्रिग्ज ने ट्वीट किया, “यह दिग्गज कंपनी कनाडा से जुड़ी खबरों को ब्लॉक करने के लिए अपने मंचों में बदलाव लाने के वास्ते पैसे खर्च कर सकती है, लेकिन विज्ञापनों से बड़े पैमाने पर होने वाली कमाई का छोटा-सा हिस्सा (मीडिया संगठनों को) नहीं चुका सकती।” गूगल ने कहा कि उसने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी की सरकार को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि वह अपने मंचों से कनाडा से जुड़ी खबरों के लिंक हटाना कब शुरू करेगा।

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel