नशा नाश की जड है

  नशा नाश की जड है

नारायण सिंह संवाददाता टूण्डला
टूण्डला-   

नशा नाश की जड है नशा ने कितनों के घर उजाड़ दिए यह कुप्रथा है यह बात गांव बजहेरा में अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर आयोजित समाज कल्याण विकास समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह निषाद ने कही


उन्होंने कहा कि ठार हीरा सिंह स्थित निजी विद्यालय के समीप देशी व अंग्रेजी शराब का ठेका है जिसका विरोध समाज लम्बे समय से करती आ रही है किन्तु प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जब स्कूल में छात्राएं पढ़ने आती हैं तो शराबी बच्चियों पर फब्तयां कसते हैं संरक्षक देवकरन दिलावर ने कहा कि अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस से हमें यह सन्देश मिलता है ।

नशा पर अंकुश लगाकर समाज को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए और इस कुरीति से बचकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहिए इस मौके पर डा ओसपाल सिंह, रविशंकर, प्रताप सिंह, उमेश चंद्र, रामवीर सिंह सत्यार्थी, इंद्र सिंह, पूरन सिंह, सुनील कुमार, देवेंद्र सिंह, रामनिवास, सेवाराम,नारायण शास्त्री, दीपक रावत, धनीराम, गंगाराम आदि थे l

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel