हीटस्ट्रोक के बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने माताओं व जनपद के नागरिको से की अपील

माताए, खूब पिये पानी, 06 माह से कम आयु के बच्चों को कराये स्तनपान

हीटस्ट्रोक के बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने माताओं व जनपद के नागरिको से की अपील

रिपोर्ट_ रामलाल साहनी

स्वंतत्र प्रभात,मीरजापुर

मीरजापुर।

मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रंचड गर्मी व लू को देखते हुये हीटस्ट्रोक से बचाव के लिये जनपद के नागरिको व महिलाओं से अपील करते हुये कहा कि अधिक से अधिक पानी पिये।

उन्होने माताओं/महिलाओं से अपील करते हुये कहा कि वे अधिक से अधिक खूब पानी पिये तथा 06 माह से कम आयु के अपने बच्चों को ऊपरी आहार न देंकर स्तनपान करायें। उन्होने कहा कि माताओं के अधिक पानी पीने से दूध के माध्यम से बच्चों में वह पानी जायेगा और हीटस्ट्रोक व अन्य इस तरह के बीमारियों से बचा जा सकता हैं।

यदि बच्चा 06 माह से ऊपर का है तो थोड़े-थोडे समय पर पानी अवश्य पिलाते रहें। उन्होने कहा कि हीट स्ट्रोक में बहुत तेज बुखार डारिया जैसे मामले आ रहें है। उन्होने कहा कि छोटी-छोटी सावधानिया बरतने की आवश्यकता हैं। बच्चों और बुर्जुगो को छाया में रखे और थोड़े-थोड़े समय पर पानी पीते रहें। उन्होने कहा कि प्यास न लग रहा हो तो भी थोड़े-थोड़े समय पर पानी पीते रहे गर्मी व धूप से बचें।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel