समाजिक   समरसता    का  संदेश देता शादी का यह कार्ड

समाजिक   समरसता    का  संदेश देता शादी का यह कार्ड

 
 
आज जहाँ एक ओर  जाति, धर्म, संप्रदाय, भाषा इत्यादि के आधार पर समाज में दूरी बढ़ाये जाने का  काम किया जा रहा है, वहीं  दूसरी ओर शादी का ये कार्ड मन को शांति प्रदान करता है। आप सोचते होंगे कि आखिर ऐसा क्या  है इस कार्ड में, 
जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के उपाध्यक्ष सुरेश गौतम जी के बड़ी पुत्री का विवाह आगामी 11 जून 2023 को है, सब कुछ आम कार्ड की ही तरह छपा था, मगर जब स्वगताकांक्षी  मे ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन जो कि ब्राह्मण समाज से आते हैं व मुस्लिम समुदाय से जिले के युवा तुर्क पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी जी एवं दलित समाज से पूर्व सांसद स्व0 राम निहोर राकेश  जी के सुपुत्र राजेश राकेश जी का नाम  लिखा था, व एक और भारत जोड़ो यात्रा का लोगो छपा हुआ था ।
इस बाबत जब मैंने सुरेश  गौतम जी से पूछा तो उन्होंने बताया कि ये मेरे परिवार के सदस्य है, इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि आज से कुछ वर्षों पूर्व जब किसी गांव में किसी बिटिया का विवाह होता था तो पूरा गांव व समाज मिलकर उस बिटिया का विवाह संपन्न कराता था ,परंतु आज जिस तरह से समाज में नफरत वैमनस्यता बढ़ता जा रहा है, इसीलिए उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मैंने यह छोटा सा प्रयास किया और इस सोच की प्रेरणा मुझे राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा से मिली। जिस तरह से राहुल गांधी जी ने देश में प्रेम ,भाईचारा ,शांति के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पदयात्रा की ।उसी क्रम में मेरा यह एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने बताया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की एक छोटी सी दुकान खोलने का प्रयास है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel