नगर अध्यक्ष प्रिंस वर्मा द्वारा फीता काटकर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया
कुशल विश्वकर्मा की रिपोर्ट
नगर पंचायत गैसड़ी के खदगौरा चौराहे के पास लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष प्रिंस वर्मा द्वारा किया गया।
अध्यक्ष ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। और खेल से मानसिक विकास होता है इसलिए खेल खेलने से हमारा शरीर फिट भी रहता है मौके पर मौजूद । युवाओं ने अध्यक्ष के समक्ष कुछ मांगे रखी जिसको अध्यक्ष ने पूरा कराने का आश्वासन दिया अध्यक्ष ने कहा युवाओं को खेलने कूदने के लिए मैदान की व्यवस्था एवं गैसड़ी नगर पंचायत में पार्क की व्यवस्था करने का प्रयास करूंगा।
नगर अध्यक्ष के बेहद करीबी विष्णु विश्वकर्मा, त्रिवेनी कनौजिया, सुनील विश्वकर्मा, सक्रिय कार्यकर्ता सूर्या प्रजापति, संजय मौर्य, यश राज चौधरी, संजय सोनी, राजू प्रजापति विकास चौधरी,जलालुद्दीन सभासद,नकुल मौर्य सुनील साहू आदि सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comment List