वर्षों से ध्वस्त पड़ा आरो फिल्टर वाटर कूलर नहीं बुझ रही फरियादियों की प्यास

ब्लॉक मुख्यालय पर लगाओ आरो फिल्टर वाटर कूलर हुआ ध्वस्त जल जीवन मिशन योजना फेल होती नजर आ रही साहब ऐसा क्यों? 

वर्षों से ध्वस्त पड़ा आरो फिल्टर वाटर कूलर नहीं बुझ रही फरियादियों की प्यास

त्रिवेदीगंज बाराबंकी। 

आम जनमानस को जीवन जीने के लिए जल ही मूलभूत आवश्यकता होती है जिसको लेकर भाजपा सरकार हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी टंकी का निर्माण करा रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी के कार्यालय के ठीक बगल में लगा आर ओ वाटर कूलर काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है। 

वर्षों से ध्वस्त पड़ा आरो फिल्टर वाटर कूलर नहीं बुझ रही फरियादियों की

तो वही के कुछ जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी आम जनमानस को प्यास बुझाने के लिए भले ही इनके नाम पर हजारों रुपए खर्च कर दिए हो लेकिन आज किस तरह की व्यवस्था है। यहां की इसका अनुमान आप खुद लगा सकते हैं। जिसका जीता जागता मामला बाराबंकी जनपद के विकासखंड त्रिवेदीगंज का है । जहां पर पूर्व ब्लाक प्रमुख गोमती यादव द्वारा आम जनमानस को तपती धूप में प्यास बुझाने के लिए उन्हें शुद्ध और ठंडा पानी मुहैया कराने के लिए ब्लॉक परिसर में आर ओ फिल्टर वाटर कूलर लगवाया गया था। 

Renault Cars: रेनॉल्ट इंडिया इन गाड़ियों पे दे रहा भारी डिस्काउंट, इतनी होगी बचत  Read More Renault Cars: रेनॉल्ट इंडिया इन गाड़ियों पे दे रहा भारी डिस्काउंट, इतनी होगी बचत

वर्षों से ध्वस्त पड़ा आरो फिल्टर वाटर कूलर नहीं बुझ रही फरियादियो

Toll Tax: टोल सिस्टम में बड़ा बदलाव, अब इस तरह होगा भुगतान  Read More Toll Tax: टोल सिस्टम में बड़ा बदलाव, अब इस तरह होगा भुगतान

जो वर्षों से ध्वस्त पड़ा है। जिसकी तरफ जिम्मेदारों की नजर ही नहीं जाती क्योंकि उन्हें तो प्लास्टिक की बोतल का पानी पसंद है। जबकी प्लास्टिक उपयोग पर सरकार दिन प्रतिदिन बैन लगा रही है। 9 जून 2023 शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में दर्जनों फरियादी प्यास बुझाने के लिए पानी की खोज कर रहे थे जिन्हें इंडिया मार्का हैंड पाइप का सहारा लेना पड़ता है। जिसमें शुद्ध पानी की भी व्यवस्था नहीं है उक्त मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी त्रिवेदीगंज के नंबर पर संपर्क किया गया तो फोन ही नहीं रिसीव किए। 

Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा  Read More Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel