महिला छात्रावासों में स्थापित 155 किलोवाट सोलर पावर प्लांट से रोजाना 500 यूनिट बिजली का होगा उत्पादन

महिला छात्रावासों में स्थापित 155 किलोवाट सोलर पावर प्लांट से रोजाना 500 यूनिट बिजली का होगा उत्पादन

स्वतंत्र प्रभात 

 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, अतिथि गृह सहित लगभग पांच महिला छात्रावासों में अब सोलर पावर प्लांट से बिजली दौड़ेगी।सामुदायिक महाविद्यालय में 155 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने नारियल फोड़कर प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट से महीने में एक लाख 20 हजार रुपये की बिजली की बचत होगी। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह की पहल पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (UPNEDA) द्वारा यह प्लांट विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया है। कुलपति डा. सिंह ने बताया कि इस सोलर प्लांट के लगाए जाने से सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के साथ-साथ गेस्टहाउस, गोमती, निरंजना, मंदाकिनी एवं राप्ती महिला छात्रावासों में बिजली का संचालन होगा। उन्होंने बताया कि इस प्लांट से रोजाना 500 यूनिट ऊर्जा का उत्पादन होगा। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश का कहना है कि आने वाले समय विश्वविद्यालय में और भी सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे जिससे कि बिजली की खपत को कम किया जा सके। इस मौके पर कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, इंजीनियर एस.एस सिंह, इंजीनियर ओमप्रकाश, अधिष्ठाता डा. नमिता जोशी, डीन पीजी डा. सुमन मौर्या, डा. साधना सिंह, डा. विभा परिहार, डॉ सुप्रिया, जेई शैलेंद्र कुमार शर्मा, जेई अनिकेत पांडेय सहित सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel