सांसद जयंत सिन्हा के साथ फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन जी हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रमों में हुए शामिल

सांसद जयंत सिन्हा के साथ फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन जी हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रमों में हुए शामिल

सांसद जयंत सिन्हा के साथ फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन जी हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रमों में हुए शामिल

सांसद जयंत सिन्हा ने महा जनसम्पर्क अभियान समेत अन्य कार्यक्रमों में भी की सहभागिता

हज़ारीबाग़/झारखण्ड - कृष्णा कुमार 

सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा के निमंत्रण पर भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन जी हजारीबाग पधारे।

उनका डेमोटांड में भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने यहाँ कई कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस अवसर पर भाजपा, झारखण्ड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह रैना उपस्थित रहे। इमैनुएल लेनैन ने जयंत सिन्हा  के आवास स्थित मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके उपरान्त उन्होंने 'आत्मनिर्भर हज़ारीबाग अभियान' से जुड़े कारीगरों से मुलाकात की। सोहराई व कोहबर कलाकारों ने उन्हें अपनी कलाकृतियां दिखायीं, जिसकी उन्होंने प्रशंसा करते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

इमैनुएल लेनैन ने हज़ारीबाग के विद्यार्थियों से संवाद कर उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उन्होंने भारत-फ्रांस रिश्तों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये। साथ ही हज़ारीबाग के गणमान्य लोगों के साथ नाश्ते पर चर्चा की। इसके पश्चात जयंत सिन्हा के साथ उन्होंने माँ सिद्धिदात्री फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण कर पौधारोपण किया। इस प्लांट से 1,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिल रहा है।

New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे

यहां प्रतिदिन चिप्स के लाखों पैकेट तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें बनाने के लिए क्षेत्रीय किसानों से आलू खरीदा जा रहा है। इसके संचालन से स्थानीय युवाओं को उनके शहर में ही नौकरी मिल रही है और किसानों को भी अपनी फसल का क्षेत्र में ही अच्छा दाम प्राप्त हो रहा है।

Haryana: हरियाणा में CET पास युवाओं को हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपये, ऐसे उठाएं लाभ  Read More Haryana: हरियाणा में CET पास युवाओं को हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपये, ऐसे उठाएं लाभ

'आत्मनिर्भर हज़ारीबाग' के निर्माण में यह प्लांट अहम भूमिका निभा रहा है। सांसद जयंत सिन्हा इन कार्यक्रमों के उपरान्त बड़कागांव में आयोजित महा जनसम्पर्क अभियान में शामिल हुए। यहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए 'टिफिन पर चर्चा' कार्यक्रम आयोजित किया गया था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता  Read More Haryana: हरियाणा में मां-बेटे ने एक साथ पास किया CET एग्जाम , पहली बार में मिली सफलता

इनके तहत मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को घर-घर पहुँचाया जा रहा है। जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में 'सबका साथ, सबका विकास' के मूलमंत्र से देश का विकास किया है। हमने अपनी नीतियों व योजनाओं से 'सबका विश्वास' जीता है। मोदी जी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा का सर्वांगीण विकास हो रहा है। जेएमएम-कांग्रेस की विफल सरकार से जनता त्रस्त है,

लेकिन उन्हें मोदी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हम अंत्योदय के लक्ष्य से अंतिम व्यक्ति तक का उत्थान कर रहे हैं। हजारीबाग लोकसभा के कोने-कोने से भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह जनता का मोदी जी पर अटूट विश्वास और स्नेह है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2024 में हजारीबाग समेत झारखंड की जनता भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ अपना आशीर्वाद देने जा रही है

 इसके उपरान्त जयंत सिन्हा ने फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन जी के साथ रामगढ़ स्थित पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण कर समीक्षा की। लगभग ₹20 हज़ार करोड़ की लागत से बन रहे इस 4,000 मेगावाट वाले प्लांट का निर्माण तेजी से जारी है। यह प्लांट बड़े स्तर पर रोज़गार का सृजन कर रहा है। यह झारखण्ड के हर घर को जल्द ही 24*7 बिजली उपलब्ध करवाएगा।

साथ ही यहां से अन्य राज्यों को भी बिजली मुहैया करवाई जाएगी। जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार झारखण्ड को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है। हज़ारीबाग अब देश में कोयला ही नहीं बिजली भी भेजेगा। मोदी जी के नेतृत्व में हम हज़ारीबाग लोकसभा के बहुमुखी विकास हेतु कार्यरत हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel