Bihar : आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने एनिमल मोबाइल मेडिकल एम्बुलेंस वन विभाग को सौंपा 

डीएफओ नीरज नारायण ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

Bihar : आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने एनिमल मोबाइल मेडिकल एम्बुलेंस वन विभाग को सौंपा 

बगहा । ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

वीटीआर जंगल से भोजन पानी की तलाश में अक्सर हिंसक वन्य जीव रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं। जिसके बाद उनके रेस्क्यू को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब यह परेशानी दूर हो जाएगी क्योंकि नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी के निर्देश पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एनिमल मोबाइल मेडिकल एंबुलेंस वीटीआर को सौंपा गया है। इस एंबुलेंस में हिंसक जानवरों के लिए पिंजरा की भी है व्यवस्था है साथ हीं जानवरों के इलाज से लेकर पोस्टमार्टम तक की सुविधाएं इस एंबुलेंस में मौजूद है। लिहाजा वन्य जीवों के इलाज के लिए अब पटना या अन्य राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है की मानव और वन्य जीवों के बीच द्वंद की स्थिति में यह एंबुलेंस काफी कारगर साबित होगा। बतादें,
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के डीएफओ नीरज नारायण ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया है। इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर के जंगल कैंप में धूमधाम से इसका उद्घाटन किया गया। इस मौके पर डीएफओ नीरज नारायण ने बताया की आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा देश के विभिन्न टाइगर रिजर्व और सैंक्चरीज में वन विभाग को मदद मिलती रही है। उसी क्रम में बिहार में पहली बार अत्याधुनिक एनिमल मोबाइल मेडिकल एंबुलेंस की व्यवस्था आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा निर्गत की गई है। नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी के निर्देश पर यह एंबुलेंस मुहैया हुआ है। इसका उपयोग वन्य जीव और मानव के बीच द्वंद वाली स्थिति में किया जाएगा। उन्होंने बताया की पूर्व में भी सफलता पूर्वक रेस्क्यू जैसे कार्य किए गए हैं लेकिन अब इस एंबुलेंस के आ जाने से काम और आसान हो जाएगा और पटना या अन्य राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।