भीषण आग लगने से घर सहित सभी रखें सामान जल कर हुआ,राख

भीषण आग लगने से घर सहित सभी रखें सामान जल कर हुआ,राख

भीषण आग लगने से घर सहित सभी रखें सामान जल कर हुआ,राख

पाकुड़िया/पाकुड़,झारखण्ड- मदन कुमार 


प्रखण्ड मुख्यालय पाकुड़िया से 5किलोमीटर दूर लागडुम पंचायत के ग्राम तालवा में,7जून को सुबह करीब 8बजे राजेश मरांडी के कच्चा घर में आग लग गई।आग की भीषण लपटों ने पूरे फुस के घर को जलाते हुए,बंद घर में रखा सामान अनाज,कपड़े,आधार कार्ड सहित सभी सामान जल कर नष्ट हो गये।

मिली जानकारी के मुताबिक,राजेश सपरिवार जीविकोपार्जन हेतु बंगाल गया है और भाई घर बंद कर मवेशी चराने खेत गया इसी बीच,घर में आग लग गई।आग लगने पर पड़ोसियों ने बहुत मेहनत से पानी डाल कर आग को बुझा दिया पर,आग की लपटों ने घर सहित सारा सामान जला डाला।मुखिया से मिली जानकारी के अनुसार,अंचलाधिकारी से सरकारी सहायता की मांग आवेदन देकर की जायेगी जिससे पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिल सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel