राधा सनेह दरबार की सखियों ने गोपेश्वर गौशाला में मनाया उत्सव।

राधा सनेह दरबार की सखियों ने गोपेश्वर गौशाला में मनाया उत्सव।

 

लखनऊ। 

राधा सनेह दरबार एवं एकल महिला संस्था की सखियां बुधवार को मलिहाबाद स्थित गोपेश्वर गौशाला पहुंची। सखियों ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा के साथ सबसे पहले गौशाला में गोपेश्वर भगवान हनुमान जी के दर्शन किए। 

 सखियों ने गोपेश्वर हनुमान जी के दरबार में न स्वर है न सरगम है, हनुमान जी के चरणों में एक फूल चढ़ाना है। इतना तो करना स्वामी, जब प्राण तन से निकले... जैसे भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इसके उपरांत सभी सखियों ने गौशाला में गाय माता को हरा चारा, गुड़ और चना खिलाकर उनकी सेवा की। इस दौरान गौशाला की देखरेख कर रहे नीशू और उमाशंकर ने बताया कि गोपेश्वर भगवान हनुमान जी का यह मंदिर विश्व का पहला ऐसा मंदिर है जहां भगवान हनुमान राजा के रूप में विराजमान हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला में 250 गऊ माताएं हैं। 

इस अवसर पर आदर्श गोयल, सीमा अग्रवाल, बीना गोयल, अंजना अग्रवाल, मीरा गोयल, दीपा चंद्रा, ज्योति अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, मीनू, नीलम अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, विभा जालान, वंदना, अमिता, अनिला, कुसुम अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, सीमा गोयल, मृदुला अग्रवाल, राखी, पूजा, ज्योति अग्रवाल, सरोज गोयल, रेनू अग्रवाल, शशी अग्रवाल, अनुराधा बंसल उपस्थित रहीं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel