नौबस्ता के चंदीपुरवा में सार्वजनिक ऊदादेवी पार्क पर भू माफिया कर रहे कब्जा
आवास विकास के तत्कालीन अधिशाषी अभियंता प्रबोध कुमार गुप्ता की बिना नक्शा बनवाये ही कब्ज़ा करवाया जाने का प्रयास किया
ग्राम नौबस्ता के चंदीपुरवा में वीरांगना ऊदा देवी स्मारक पार्क जो लगभग 40 सालों से निर्मित था पार्क को वर्ष 2016 में किसी और जमीन के कागज दिखाकर प्रशासन व न्यायालय को गुमराह कर भू माफिया ने ध्वस्त करवा दिया था
स्वतंत्र प्रभात-
Read More Payal Gaming Video: पायल गेमिंग के प्राइवेट वीडियो लीक की क्या है सच्चाई? जानें कितनी है नेटवर्थ इस जमीन के बगल में रहने वाले तकरीबन 10 से 12 मकान के लोगों ने बताया कि हमारा मकान आराजी संख्या 1232 में बना हुआ है जैसे हमने चंदी के परिवार से खरीदा था परंतु लिखा पढ़ी नहीं हुई थी जिसका फायदा उठाकर रमाकांत गुप्ता व उसके साथियों ने 1233 स्थित पार्क को अपना बताने लगे और कब्जा करने की लगातार कोशिश करने लगे जब क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया तो उन लोगों पर भूमाफिया व अन्य मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे I जाँच में अब यह निकल कर आ रहा है कि रमाकांत गुप्ता अपने साथियों के साथ मिलकर लगभग 50 सालों से बने हुए मकानों को गिरवाने के लिए पैरवी कर रहा है जो कि अवैधानिक है उनके पिता ने चंदी के माध्यम से इस जमीन को बेचा था और तब से वह लोग वहां पर मकान बनाकर रह रहे हैं।
वर्तमान के उप जिलाधिकारी कानपुर नगर ने जांच करवाई तो यह ज्ञात हुआ कि बने हुए मकान 1232 में हैं और इसी पते से वोटर आईडी कार्ड राशन कार्ड आदि बने हुए हैं रमाकांत साहू पहले भी खाडेपुर में कब्रिस्तान की जमीन को कब्जा कर चुका है और अब समाजिक पार्क को कब्जा करने की कोशिश लगातार कर रहा है यह भी ज्ञात हुआ है कि अधिकारियों पर पैसे लेने का आरोप लगाकर दबाव बना रहा है ताकि आराजी संख्या 1233 में उसको आराजी संख्या 1232 का कब्जा मिल सके और करोड़ो की सरकारी भूमि कब्जा कर सके I

Comment List