पक्षियों से आम की फ़सल बचाने के लिए बागवान ने नया तरीका अपनाते हुए बेज़ुबान 4 दर्जन से अधिक कौओं को जहर देकर मार

पक्षियों से आम की फ़सल बचाने के लिए बागवान ने नया तरीका अपनाते हुए बेज़ुबान 4 दर्जन से अधिक कौओं को जहर देकर मार

मसौली बाराबंकी। पक्षियों से आम की फ़सल बचाने के लिए बागवान ने नया तरीका अपनाते हुए बेज़ुबान 4 दर्जन से अधिक कौओं को जहर देकर मार दिया और पूरी बाग़ मे जगह जगह पेड़ो पर टांग दिया। 
     
 मामला मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम अनूपगंज के निकट स्थित एक आम की बाग मे बागवान टूड़ी ने नया फार्मूला अपनाते हुए 4 दर्जन से अधिक कौओं को चावल मे विषाक्त पदार्थ मिलाकर मौत की नीद सुला दिया यही नही बागवान ने फ़सल को बचाने के लिए इन मरे हुए कौओं को पेड़ो मे उलटा टांग दिया। आम की बाग़ भारी संख्या टंगे मृत कौओं को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी सहादतगंज को सूचना दी चौकी प्रभारी ने बताया कि बाग मे करीब आधा दर्जन मृत कौवे मिले जो काफी पुराने है इसके आलावा एक कौवे को टांग दिया गया था।
 
 

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel