गोपालगंज में पांच हजार दो सौ अठतर बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ,ट्रक जब्त।

गोपालगंज में पांच हजार दो सौ अठतर बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ,ट्रक जब्त।

 
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर मंगलवार की सुबह एक ट्रक पर तरबूज के अंदर छुपाकर रखी गई शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। 
 
पुलिस ने शराब लदी ट्रक के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह नव पदस्थापित थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि ए एस आई शशिरंजन कुमार के नेतृत्व में बलथरी चेक पोस्ट पर सुरक्षा कर्मियों के साथ यूपी से बिहार में आने वाले वाहनों की सघन तलाशी शराब बरामदगी को लेकर की जा रही थी।
 
 इसी दौरान तरबूज से लदे एक ट्रक को शक के आधार पर रोककर सघन जांच की गई।
जांच के क्रम में ट्रक पर लदे तरबूज के अंदर छुपाकर रखे गए पांच हजार दो सौ अठतर बोतल शराब जब्त कर ली  गई। बरामद शराब की कीमत बजार में करीब पच्चीस लाख रुपए  की बताई जा रही है।
 
बरामद शराब हरियाणा से बिहार लाई जा रही थी । शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को लेकर पुलिस बैकवर्ड फारवर्ड लिंकेज की तलाश में छापेमारी कर रही है।।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel