अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी बांगरमऊ को सौंपा ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव/बांगरमऊ।

अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख सलाहकार भानु प्रताप सिंह चंदेल व प्रवक्ता उत्तर प्रदेश नवराज सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस जवानों के हित में मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन पुलिस जवानों की मांगों का विवरण अंग्रेजो के जमाने का काला कानून 1861 मे समाप्त किया जाये, पुलिस जवानों को साईकिल भत्ता की जगह

मोटरसाईकिल का ईंधन खर्च 6000 दिया जाये,सभी जवानों को अच्छे आवास मुहैया कराये जाए या फिर प्रति जवान को 6000 रूपये प्रति माह आवासी भत्ता दिया

जाए,पुलिस विभाग में बारडर स्कीम जहां लागू हो समाप्त किया जाए,सम्पूर्ण भारत में एक करोड़ युवक युवतियों को आर्मी राज्य पुलिस जेल पुलिस रेलवे पुलिस वन विभाग

आदमी तैनाती देकर रोजगार दिया जाए पुलिस जवानों की ड्यूटी आठ घंटे किया जाए,भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर आजीवन कारावास की व्यवस्था हो तीस

दिनों में चार्ज सीट दाखिल करने का संविधान बने भ्रष्टाचारी नेता हो या किसी सरकारी विभाग का अधिकारी अथवा कर्मचारी या ग्राम प्रधान सरपंच,शहर से लेकर गाँव तक भू माफियाओं को जेल भेजा

जाए,आरक्षण व्यवस्था समाप्त कर देश भर में एक संविधान लागू किया जाए,सेना के सभी सेवा निब्रत जवानों को प्रदेश के सभी जिलों के एस पी द्वारा सभी जिलों के थानों को पत्र दिया जाए कि पुलिस

अधिकारियों द्वारा पूर्व सैनिकों का सम्मान और सहयोग हमेशा किया जाए देश भर के विभिन्न राज्यों के डी जी पी महोदय जिलों को आदेशित करें इस मौके पर

जिला अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी,जिला महासचिव अर्जुन सिंह,एफ चौरासी ब्लाक अध्यक्ष चुन्नू सिंह,तहसील संगठन मंत्री नन्दीलाल पाल,जाजामऊ ग्राम अध्यक्ष बेचे लाल आदि पदाधिकारियों के साथ ही संगठन के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters