जेष्ठ माह की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

जेष्ठ माह की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 

 डलमऊ रायबरेली

 जेष्ठ माह की पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा तट के विभिन्न घाटों पर पतित पावनी मां गंगा की गोद में आस्था की डुबकी लगा कर मन्नतें मांगी। इसके पश्चात देवी-देवताओं के मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा अपने तीर्थ पुरोहितों को दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया 

जनपद समेत विभिन्न स्थानों एवं क्षेत्रों से श्रद्धालु डलमऊ गंगा तट पर एक दिन पहले ही पहुंचकर घाटों पर अपना जमावड़ा कर लिया था। प्रातः काल करीब 4:00 बजे से श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान करना प्रारंभ कर दिया था सुबह से ही स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं सैलाब उमड़ने लगा। जो काफी देर तक चलता रहा डलमऊ कस्बे के पथवारी घाट, संकट मोचन घाट ,सड़क घाट ,रानी जी का शिवाला घाट ,वीआईपी घाट, छोटा मठ घाट महावीर घाट सहित विभिन्न घाटों पर लगभग 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई

चोर उचक्के ने श्रद्धाल के मोबाइल व पर्स

जेष्ठ मास की पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु पर चोर उचक्के ने जमकर हाथ साफ किया क्षेत्रीय पुलिस की हीला हवाली और उदासीनता श्रद्धालुओं पर भारी पड़ी डलमऊ पुलिस की स्नान घाटों पर पर्याप्त तैनाती न होने के कारण चोर उचक्के द्वारा लोगों के पर्स और मोबाइल पर बेखौफ होकर हाथ साफ किया 

जिसमें मनीष कुमार पुत्र परशुराम यादव ग्राम पूरे लाला पोस्ट चंदा पुर अमांवा जब गंगा स्नान कर वापस लौटे तो गाड़ी की डिग्गी और जेब में रखे अन्य सामग्री गायब मिले जिससे उनके होश उड़ गए पीड़ित ने बताया कि आज गंगा स्नान करने के लिए पक्का घाट डलमऊ गए थे जहां पर स्नान करने के बाद जब वापस लौटे तो गाड़ी की डिग्गी टूटी पड़ी थी और गाड़ी में रखे दो मोबाइल तथा पर्स जिसमें लगभग ₹7000 नगद थे गायब हो गए कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि इस प्रकार की घटना की कोई जानकारी नहीं और स्नान घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था

जाम के झाम से जूझे श्रद्धालु

क्षेत्रीय प्रशासन एवं पुलिस की उदासीनता का खामियाजा गंगा स्नान को आए श्रद्धालुओं को उठाना पड़ा सुबह प्रातः 6:00 बजे से मुराई बाग चौराहे का रेलवे गेट बंद हो जाने के कारण चिलचिलाती धूप में कई घंटों तक जाम की स्थिति उत्पन्न रही जिससे श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की समस्याओं के साथ जाम की स्थिति से जूझना पड़ा कस्बे के मुख्य चौराहे कि चारों सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा

 जिससे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई श्रद्धालुओं ने गांव की पगडंडियों का सहारा लेकर गंगा तट डलमऊ तक पहुंचे उपजिलाधिकारी डलमऊ आसाराम वर्मा ने बताया कि रेलवे गेट बंद हो जाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई और सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जाम से निजात दिलाई गई  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel