भीम आर्मी करसो पंचायत का हुआ गठन, अध्यक्ष विनोद व सचिव बने सुभाष
भीम आर्मी करसो पंचायत का हुआ गठन, अध्यक्ष विनोद व सचिव बने सुभाष
संवाददाता : बरही
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने कहा कि भीम आर्मी एक ऐसा संगठन है बिना किसी को भेद भाव किए निष्पक्षता के साथ सबको मदद करने का काम करता है। पूरे भारत में जहां भी अन्याय अत्याचार होता है उसके लिए भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ने का काम करते हैं। चंद्रशेखर आजाद जी के हाथो को मजबूत करे और भीम आर्मी से जुड़े जिला सचिव राहुल आंबेकर ने कहा कि हर गरीब मजदूर का सहारा है। भीम आर्मी जिसका सभी जगह से भरोसा खत्म हो जाती हैं उनका सिर्फ आखरी उम्मीद भीम आर्मी से होता है।
सुनील कुमार ने कहा है भीम आर्मी संविधान को मानने वाला संगठन है और सविधान का सुरक्षा करने की काम करता है जिसको संवैधानिक अधिकार नहीं मिलता है उसे दिलाने का काम करती है। बैठक में भीम आर्मी बरही प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण राव, जिला सचिव राहुल अंबेडकर, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील आनंद, दिलीप कुमार, विनोद दास, मैनेजर अरुण भुइया, सतेंद्र भुईया, रामस्वरूप भुईयां, विकास, विनोद, बालगोविंद, श्याम, कपिलदेव, कैलाश भुईयां, महेंद्र रविदास, मंटू, अजीत, दामोदर, अनिल, सुभाष, सोनू, सचिन, दीपक, पप्पू, कुंदन, विक्की, रितेश, अनिल, प्रदिप, देवेंद्र दास, विश्वनाथ मुंडा, धर्मेंद्र, राहुल, रोहित, दिलीप, प्रकाश, नागेश्वर, विनोद, मानस कुमार आदि उपस्थित रहें।

Comment List