Bihar : मिड डे मील खाने से बीमार हुए बच्चों का मामला शांत होने का नहीं ले रहा नाम

मुखिया के पहल पर विद्यालय परिसर में लगा दो दिवसीय मेडिकल कैम्प

Bihar : मिड डे मील खाने से बीमार हुए बच्चों का मामला शांत होने का नहीं ले रहा नाम

बगहा । ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा के राजकीय मध्य विद्यालय बरवल में गुरुवार को मिड डे मील खाने से बीमार हुए सैकड़ों बच्चों का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है। एहतियातन तौर पर पंचायत की मुखिया सकीना खातून की पहल पर इस विद्यालय में दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। इसी बीच पटना से शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक शशि रंजन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम मिड डे मील मामले की जांच करने पहुंची है। 

IMG-20230604-WA0053

बताया जा रहा है की अस्पताल से वापस घर लौटने के बाद देर रात में कुछ बच्चों की तबीयत पुनः खराब हो गई थी और बच्चों ने उल्टियां शुरू कर दी थी। जिसके बाद अभिभावकों ने इसकी जानकारी पंचायत की मुखिया को दी। लिहाजा मुखिया सकीना खातून की पहल पर दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है और सभी बच्चों का प्रोपर मेडिकल टीम द्वारा जांच किया जा रहा है। ओआर एस घोल समेत अन्य दवाइयां दी जा रही हैं। बतादें,इसी बीच शिक्षा विभाग बिहार सरकार के सहायक निदेशक शशि रंजन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम विद्यालय जांच करने पहुंची है। टीम असिस्टेंट डायरेक्टर के अलावा कार्यालय सहायक संतोष कुमार,डीपीओ कुणाल गौरव और बगहा दो प्रखंड के बीईओ विजय कुमार शामिल हैं। इस मामले में शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक ने बताया की स्कूल में उन्होंने मिड डे मील खाने से प्रभावित बच्चों से पूछताछ की और एनजीओ द्वारा संचालित मिड डे मील भोजन का निरीक्षण किया। साथ हीं उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर खाना भी खाया। सहायक निदेशक ने बताया की उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक से भी गुरुवार को हुए घटना की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने एनजीओ द्वारा खाना बनाए जा रहे स्थल का भी निरीक्षण किया। वे जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप देंगे। उन्होंने बताया की बच्चों ने भोजन के तीखा होने की शिकायत की थी।

जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर Read More जेएसएससी सीजीएल में बरही के सात छात्रों का चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

IMG-20230604-WA0055

अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी Read More अस्वस्थ चल रहे प्रखंड अध्यक्ष का हालचाल जानने रिम्स पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी

वहीं मेडिकल कैंप का नेतृत्व कर रहे चिकित्सक डॉ डी पी गुप्ता ने बताया की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश पर विद्यालय परिसर में कैंप लगाया गया है। अधिकांश बच्चे ठीक हैं और आज भी उन्होंने मिड डे मील का भोजन किया है। दो तीन बच्चों को पेट दर्द की शिकायत अब भी है जिनका इलाज किया जा रहा है।

धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता

बतातें चलें कि सरकारी स्कूलों में एनजीओ द्वारा एमडीएम की भोजन सप्लाई की जाती है जिससे बच्चे बीमार पड़े हैं। अक्सर कीड़े मकोड़े औऱ फूड पॉयजनिंग की शिकायत मिलती है । लिहाज़ा अभिभावक पूर्व की तरह स्कूलों में एमडीएम शिक्षकों की निगरानी में बनवाने की मांग कर रहे हैं ऐसे में देखने वाली बात होगी कि शिक्षा विभाग स्कूली छात्रों के भविष्य व स्वास्थ्य को लेकर आगे क्या निर्णय लेता है ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel