
35 वर्षीय विवाहित महिला ने फांसी के फंदे से लटका कर दी जान
सोनेभाद्र बीजपुर
संतोष कुमार गुप्ता
सोनेभद्र बीजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम महारीकला में आज दिनांक 3/6/2023 दिन शनिवार को महिला ने अज्ञात कारणों से घर के बडेर में साड़ी को फंदा बना अपनी जान दे दी प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का पति घर के कुछ दूरी पर अपना आवास बनवा रहा था महिला घर में अकेली थी जब दोपहर में ओह घर आया तो उसके पाव तले जमी खिसक गई देखते ही दहाड़े मार कर रोने लगा सोर गुल सुन के आस पड़ोस के लोग भी जुट गए।इसी द्वारान ग्राम प्रधान के द्वारा पुलिस को सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह मैं हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे पुलिस ने फंदा काट कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए दुद्धी भेजा । मृतिका का नाम राजकुमारी पति मुन्नी लाल केवट जिसका विवाह 15 वर्ष पूर्व हुआ था। हत्या का कारण पता करने में जुटी पुलिस
प
आर्स्या्य्या््या्य्य्या्य्या््या्य््या्य्या््या्य्य्या्य्
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List