विश्व साइकिल दिवस पर बरही अस्पताल से साइकिल फॉर हेल्थ को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली
संवाददाता : बरही
उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साइकिल के उपयोग के महत्व और उपयोगिता को बताना था। कहा कि ईंधन से चलने वाले दो पहिया वाहनों के उपयोग से आर्थिक क्षति एवं पर्यावरण में विपरीत प्रभाव पड़ता है, इन सब चीजों से बचने के लिए साइकिल का उपयोग आज के परिवेश में महत्वपूर्ण हो जाता है।
उन्होंने सभी से अच्छी सेहत और पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने, मोटापा व बीमारियों से छुटकारा पाने व शारीरिक फिटनेस हेतु अपने जीवन में अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग करने की अपील की। वहीं बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी ने कहा कि स्वस्थ जीवन पाने के लिए साइकिल चलाना जीवन का हिस्सा बनाना होगा, तभी हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं तथा वाहनों से होने वाले प्रदूषण को दूर कर सकते हैं।
मौके पर डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी के अलावा बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी, पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे, प्रह्लाद कुमार, विष्णु महतो सहित अन्य अस्पतालकर्मी मौजूद थे।

Comment List