सांसद का प्रतिनिधि हु, पत्रकारों से की अभद्रता

दबंग प्रधान खुद को बताता है सांसद और विधायक का प्रतिनिधि निरीक्षण करने गए पत्रकारों को दी धमकी

सांसद का प्रतिनिधि हु, पत्रकारों से की अभद्रता

वो उखाड़ ले जब जिलाधिकारी महोदया, और मुख्य विकास अधिकारी कुछ नही कर पाई तो पत्रकारऔर ब्लॉक के अधिकारी क्या होते हैं।

उन्नाव

गंज मुरादाबाद क्षेत्र के ग्राम सभा पतसिया के भगवंत पुर में स्थिति गौशाला के निरीक्षक ग्राम प्रधान राम सच्चे खुद को सांसद प्रतिनिधि बता कर गोशाला की खबर कबरेज करने गए पत्रकारों को रोका और मारने की धमकी दी और केयर टेकर मारने पर आमादा हो गए बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने किया था

उद्घाटन,  किन्तु उद्घाटन के बाद गौशाला,व भूषा बैंकपूरी तरह गिर कर हुवा धारासाही  कई गोवंश  मरणासन्न स्थिति और 2 गाय मौत के घाट उतर गईं गौशाला में गायों को नहीं दिया जाता खाने को भूसा, भूसा सिर्फ दिखाने को लगाया गया है

IMG-20230603-WA0001

Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह

गायों को चाराया जाता है  और गौशाला में बंद कर दिया जाता है  वहां के केयरटेकर ने खुल बताया  कि सिर्फ शाम को भूसा डाल देते हैं  बाकी दिन भर कुछ नहीं दिया जाता गए भूख के मारे खाली पड़ी चरही को देखती रहती गौशाला में गोवा में सब को बंद करके तड़पाया जाता है

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक Read More Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

और सवाल पूछने पर ग्राम प्रधान का पंचायत मित्र द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है पंचायत मित्र जितेंद्र लाला से बात करने पर पंचायत मित्र ने कहा कि गौशाला इसी स्थिति में रहेगा और जिसको जो उखाड़ना है

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 

वो उखाड़ ले जब जिलाधिकारी महोदया, और मुख्य विकास अधिकारी कुछ नही कर पाई तो पत्रकारऔर ब्लॉक के अधिकारी क्या होते हैं। पहले हमही उनको सुधार देंगे यही वाक्य पंचायत मित्र जीतेन्द्र के थे

दबंग प्रधान राम सच्चे खुद को बांगरमऊ विधायक और सांसद का प्रतिनिधि बता कर रौब झाड़ता है और गांव का विकास शून्य स्तर पर है इसमें दूसरा चित्र ग्राम पंचायत पतसिया के मौजा का है जिसमें रोड पानी से लबालब है

दबंग प्रधान की दबंगई से लोगों भय व्याप्त है लोग बाइट देने पर भी डरते है और कहते हैं की भैया प्रधान हमें बंधवा कर मरेगा हम कैमरे के सामने नहीं बोलेंगे 


क्या सांसद और विधायक के नाम का सहारा लेकर प्रधान इसी तरह दबंगई करते रहेंगे सरकार ऐसे प्रधान पर अंकुश लगाने में क्यों है विफल क्या वास्तव में सांसद और विधायक से सानिध्य में इतने बड़े बोल बोलता है प्रधान आखिर क्या है

 ऐसा कि माननीय जिलाधिकारी महोदया भी मजबूर हैं आखिर क्या है और या दबंग प्रधान सांसद विधायक का नाम लेकर क्षेत्र में बना रहा दबदबा विधायक और सांसद के नाम को कर रहा बदनाम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel