नेहरू युवा केन्द्र जालौन द्वारा मिशन लाइफ के तहत आई टीआई बोहदपुरा में मिलेट मेले का आयोजन संपन्न

नेहरू युवा केन्द्र जालौन द्वारा मिशन लाइफ के तहत आई टीआई बोहदपुरा में मिलेट मेले का आयोजन संपन्न

नेहरू युवा केन्द्र जालौन द्वारा मिशन लाइफ के तहत आई टीआई बोहदपुरा में मिलेट मेले काआयोजित

 

अरविन्द पिरौना जिला क्राइम रिपोर्टर जालौन

उरई (जालौन)

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन मुख्यालय के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र जालौन द्वारा मिशन लाइफ के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोहदपुरा उरई में मिलेट मेले का आयोजन किया  गया

ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा किया राम लीला मेले का उद्घाटन  Read More ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा किया राम लीला मेले का उद्घाटन 

इस अवसर पर विभिन्न मोटे अनाजों को प्रदर्शित करते हुए उनके विभिन्न लाभों के बारे में बताया गया तथा मिशन लाइफ के तहत स्वस्थ जीवन शैली हेतु  आवश्यक मिलेट्स की जानकारी दी गई इस संबंध में युवाओं द्वारा विभिन्न प्रश्न भी पूछें गए  इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रवि दत्त दीक्षित द्वारा बताया गया कि मिशन लाइफ के तहत इस मिलेट मेले का आयोजन किया गया है

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 

मिलेट्स में कैल्शियम आयरन जिंक फास्फोरस फाइबर विटामिन बी 6 इत्यादि मौजूद होते हैं एसिडिटी तथा डायबिटीज की समस्या में भी मोटे अनाज  फायदेमंद होते हैं तथा मिलेट्स यानी मोटे अनाज भारतीय आहार के हमेशा से ही एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं परंतु धीरे-धीरे हमारी प्लेट से यह मोटे अनाज गायब हो गए इस साल सभी मोटे अनाज का अंतरराष्ट्रीय वर्ष मना रहे हैं ताकि इससे होने वाले सेहत से जुड़े फायदों को सब तक पहुंचाया जा सके तथा लोगों को इसे अपनी डाइट में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके

अगर युवाओं को विश्व के विकसित देशों की बराबरी में भारत को ले जाना है तो अपनी  जीवन शैली बदलनी होगी। मिलेट्स में ज्वार बाजरा रागी कुटकी कुट्टू जैसे अनाजों को शामिल किया जाता है। इस अवसर पर रमेश कुमार, साबिर, के.के. चतुर्वेदी, संजय शुक्ला, कपिल कुमार, नीलेश राव , अरविंद संज्ञा, श्रद्धा द्विवेदी, मोहिनी यादव, आलोक द्विवेदी, विपिन पालीवाल,नेहा यादव, अनादि पांडे इत्यादि उपस्थित रहे

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel