नेहरू युवा केन्द्र जालौन द्वारा मिशन लाइफ के तहत आई टीआई बोहदपुरा में मिलेट मेले का आयोजन संपन्न

नेहरू युवा केन्द्र जालौन द्वारा मिशन लाइफ के तहत आई टीआई बोहदपुरा में मिलेट मेले काआयोजित

 

अरविन्द पिरौना जिला क्राइम रिपोर्टर जालौन

उरई (जालौन)

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन मुख्यालय के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र जालौन द्वारा मिशन लाइफ के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोहदपुरा उरई में मिलेट मेले का आयोजन किया  गया

इस अवसर पर विभिन्न मोटे अनाजों को प्रदर्शित करते हुए उनके विभिन्न लाभों के बारे में बताया गया तथा मिशन लाइफ के तहत स्वस्थ जीवन शैली हेतु  आवश्यक मिलेट्स की जानकारी दी गई इस संबंध में युवाओं द्वारा विभिन्न प्रश्न भी पूछें गए  इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रवि दत्त दीक्षित द्वारा बताया गया कि मिशन लाइफ के तहत इस मिलेट मेले का आयोजन किया गया है

मिलेट्स में कैल्शियम आयरन जिंक फास्फोरस फाइबर विटामिन बी 6 इत्यादि मौजूद होते हैं एसिडिटी तथा डायबिटीज की समस्या में भी मोटे अनाज  फायदेमंद होते हैं तथा मिलेट्स यानी मोटे अनाज भारतीय आहार के हमेशा से ही एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं परंतु धीरे-धीरे हमारी प्लेट से यह मोटे अनाज गायब हो गए इस साल सभी मोटे अनाज का अंतरराष्ट्रीय वर्ष मना रहे हैं ताकि इससे होने वाले सेहत से जुड़े फायदों को सब तक पहुंचाया जा सके तथा लोगों को इसे अपनी डाइट में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके

अगर युवाओं को विश्व के विकसित देशों की बराबरी में भारत को ले जाना है तो अपनी  जीवन शैली बदलनी होगी। मिलेट्स में ज्वार बाजरा रागी कुटकी कुट्टू जैसे अनाजों को शामिल किया जाता है। इस अवसर पर रमेश कुमार, साबिर, के.के. चतुर्वेदी, संजय शुक्ला, कपिल कुमार, नीलेश राव , अरविंद संज्ञा, श्रद्धा द्विवेदी, मोहिनी यादव, आलोक द्विवेदी, विपिन पालीवाल,नेहा यादव, अनादि पांडे इत्यादि उपस्थित रहे

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters