कोतवाली पुलिस ने किया लूट की घटना का सफल अनावरण 

शुभ आदर्श हॉस्पिटल में हुई फर्जी लूट की घटना का सफल अनावरण

कोतवाली पुलिस ने किया लूट की घटना का सफल अनावरण 

 

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

नित्यानंद बाजपेई 
लखीमपुर खीरी ।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 490/2023 धारा 406/411 की सनसनीखेज घटना का 04 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए एक नफर अभियुक्त निर्मलेश जायसवाल पुत्र धनीराम जायसवाल ग्राम मौजिमावाद थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को रोडवेज बस स्टैंड से 3,60,000 रूपये ( तीन लाख साठ हजार रूपये ) बरामद कर गिरफ्तार किया गया

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त निमलेश जायसवाल वादी मुकदमा दीपक कुमार पुत्र विजय कुमार नि0 मो0 पंजाबी कालोनी थाना कोतवाली सदर के शुभ हाँस्पिटल राजापुर में माली का कार्य करता है जिसको दिनाँक 01.06.2023 को वादी मुकदमा उपरोक्त द्वारा 3,60,000 रूपये बैक आँफ बडौदा थरवनंगज मे जमा करने हेतु भेजा गया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी रूपये जमा करके वापस नही आया था

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

तो शाम के समय उपरोक्त अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा को जरिये दूरभाष बताया कि एक बुलैरो गाड़ी मे कुछ अधिकारी लोग मुझे बैठाकर लखनऊ ले जा रहे थे और हरगाँव के पास एक व्यक्ति द्वारा मेरा पैसा छीनकर मुझे हरगाँव में उतार दिया अभियुक्त द्वारा लूट की फर्जी सोची समझी योजना का थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा सूझबूझ से त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण का खुलासा 04 घंटे के अंदर  करते हुये शत-प्रतिशत धनराशि की बरामदगी की गयी है तथा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप Read More नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप

 

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel