ग्राम प्रधान और सचिव ने बताया विद्युत चोरी करने का नया तरीका सामुदायिक शौचालय से विद्युत चोरी करने पर नहीं होगी कार्यवाही
कई स्थानों पर तो दूसरे विभागों के जिम्मेदार अधिकारी ही विद्युत चोरी करने का नया तरीका जारी करवा दिए
त्रिवेदीगंज बाराबंकी
गर्मी का तापमान बढ़ने से वैसे भी ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरविद्युत सप्लाई का लोड नहीं उठा रहे हैं और आए दिन ट्रांसफार्मरखराब हो रहे हैं खराब ट्रांसफार्मर बदलने का समुचित खर्च विद्युत उपभोग उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है उसके बावजूद भी विद्युत चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है
कई स्थानों पर तो दूसरे विभागों के जिम्मेदार अधिकारी ही विद्युत चोरी करने का नया तरीका जारी करवा दिए जो अपने चहेतो को विद्युत चोरी करने के लिए बढ़ावा दे गए जिसमें ग्राम प्रधान .मायापति चौधरी औ रग्राम पंचायत सचिव की बड़ी ही अहम भूमिकामानी जाती है सूत्रों की माने तो मकनपुर गांव निवासी जहीर पुत्र मोहसिन जो ग्राम प्रधान और सचिव का बहुत ही खास यह व्यक्ति है जो समुदाय शौचालय से विद्युत चोरी करकेविभाग को लाखों का चूना लगा रहा है
लेकिनविद्युत विभाग भी इन परकारवाई करने में अपने घुटने टेक रहा हैमामला बाराबंकी जनपद केविकासखंड त्रिवेदीगंज केमकनपुर ग्राम पंचायत काबताया जा रहा है जहां पर समुदायिकसे विद्युत चोरी करके इस व्यक्ति का परिवार निवास कर रहा है जो बकायदे ग्राम प्रधान और सचिव के इसारे परसमुदाय शौचालय से विद्युत चोरी करके अपने घर को जगमग करने के साथठंडी हवा का आनंद ले रहा है
लेकिन विद्युत विभाग इन पर कारवाई करने के लिए घुटने टेक रहा हैअब देखने वाली बात यहां होगी कि खबर प्रकाशित होने के बादक्या विद्युत विभाग हरकत में आएगा औरकाफी वर्षों से हो रहेविद्युत चोरी को रोकने की हिम्मतजुटा पाएगाया फिर यूं ही सामुदायिक शौचालय से विद्युत चोरीहोती रहेगी
Comment List