पुरानी रंजिश को लेकर युवक को जमकर पीटा,किया लहूलुहान

तेलीबाग बाजार में हुई मारपीट।

पुरानी रंजिश को लेकर युवक को जमकर पीटा,किया लहूलुहान

लखनऊ-संवाददाता

लखनऊ

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग बाजार के पास कैंट की जमीन पर बनी मजार पर सजदा करने जा रहे युवक को,पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों ने घेरकर जमकर पीटकर लहूलुहान कर दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस आने के पहले आरोपी मौके से भाग निकले।पीड़ित युवक ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

मो. जाकिर पिता का नाम त्अब्दुल हबीब निवासी खरिका तेलीबाग पीजीआई लखनऊ में रहते हैं। जाकिर ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6:00 बजे खरिका स्थित घर से,तेलीबाग बाजार के पास स्थित,कैट की जमीन पर बनी मज़ार पर सजदा के लिए  निकला था। जैसे ही मजार पर पहुँचा था कि अचानक से निजाम, अफताब, नूर तीनों ने मिलकर लाठी डंडों से घेरकर मार पीट कर लहूलुहान कर दिया। लोगों के जुटने,और कंट्रोल रूम पुलिस को फोन करने पर मौके से भाग निकले।

प्राइवेट दुकानों पर महंगे दामों पर बिक रहा यूरिया खाद Read More प्राइवेट दुकानों पर महंगे दामों पर बिक रहा यूरिया खाद

 जाकिर  का कहना है आरोपी निजाम,एक दबंग आदमी है,उसके ऊपर पहले से भी पुलिस में नाम आता रहा है।उससे लेबर कोर्ट में पहले से ही मुकदमा चल रहा है। उसी रंजिश में गुरुवार को तेलीबाग बजार में मजार के पास रोककर मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न Read More बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel