चोरों ने नगदी समेत लाखों के गहने किए पार।

चोरों ने नगदी समेत लाखों के गहने किए पार।

स्वतंत्र प्रभात 
 
नैनी,प्रयागराज ।
 
नैनी कोतवाली क्षेत्र के चकलाल मोहम्मद मोहल्ले में विनायक नगर निवासी राजेश पटेल के घर पर भोर में धावा बोलकर 5 लाख के गहने, 45 हजार कैश, लाइसेंसी बंदूक व कारतूस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
 
चोरी की सूचना लिखित रूप में नैनी कोतवाली में भुक्तभोगी ने दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर लौट गई। चोर भी पकड़ से बाहर हैं। भुक्तभोगी राजेश कुमार पटेल ने लिखित तहरीर देकर अवगत कराया है कि रविवार सुबह तड़के चोर उनके घर में घुसे। उस वक्त परिवार बेसुध गहरी नींद में सो रहा था। चोरों ने पूरे घर को खंगाला और पांच लाख के गहने, 45 हजार कैश समेत लाइसेंसी बंदूक व दस कारतूस समेट कर चलते बने।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रूडो को विपक्षी नेता ने जमकर  लताड़ा, भारत  के कारण अपने देश में थू-थू हो रही है  ट्रूडो को विपक्षी नेता ने जमकर  लताड़ा, भारत  के कारण अपने देश में थू-थू हो रही है 
स्वतंत्र प्रभात  खालिस्तानी नेता की हत्या को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगल कर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अपने ही...

Online Channel