नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने गांवों की गलियों मे घूमकर मातहतों के कसे पेंच
गांवों का दौराकर सफाई पर बिफरे तो शुरू हुई सफाई
On
मोहनलालगंज/संवाददाता- मोहनलालगंज नगर पंचायत की बागडोर संभालते ही अध्यक्ष प्रतिनिधि एक्शन में नजर आए ,सोमवार सुबह तड़के गांवों में पहुचकर जायजा लेने पहुचे तो कुछ जगहों पर गंदगी और सड़क पर फैले कूड़े को देखकर जिम्मेदारों को वही से खड़े होकर जमकर फटकार लगायी।जिसके बाद हरकत में आये जिम्मेदार भागकर मौके पर पहुचे और आनन-फानन साफ सफाई शुरू कर बिगड़े नलों की मरम्मत शुरू की।अध्यक्ष प्रतिनिधि के तेवर देखकर ग्रामीण नायक फ़िल्म के अनिल कपूर को यादकर प्रतिनिधि अजय पांडेय की तुलना करने लगे।
.jpg)
शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष की शपथ लेने के बाद सोमवार राजेश कुमार के प्रतिनिधि अजय पांडेय सत्यम सुबह 7 बजे नेवल खेड़ा जा रहे थे।इसी बीच उनकी नजर मौरावां फुलवरिया मोड़ के पास सड़क पर फैले कूड़े पर पड़ी जिसे देखकर वही अपनी गाड़ी से उतर पड़े और फैले कूड़े को देखकर नगर पंचायत के जिम्मेदारों को फोन मिलाकर फैले कूड़े को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए फौरन सड़क से कूड़े को हटवाकर खड्ड में डलवाने के निर्देश दिए।जिसके बाद कुछ ही देर में कर्मचारियों की टीम जेसबी मशीन लेकर मौके पर पहुचकर सड़क में फैले कूड़े को हटवाया।वही इसके बाद सत्यम पांडेय नगर पंचायत के नेवलखेड़ा ,गौरा बेल्हानी पहुचे वहां पर गांव की गलियों और रास्तों में बह रहे पानी को देखकर नगर पंचायत के कर्मचारियों को फटकारा इसी बीच ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा जिस पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्यम पांडेय ने बहुत जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
बिगड़े नलों की शिकायत पर त्वरित काम शुरू-
सोमवार सुबह जब अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय पांडेय सत्यम गांवों में निकले तो ग्रामीणों ने बिगड़े नलों की शिकायत की जिस पर सत्यम ने नल सही करने वाली टीम को मौके पर बुलाकर त्वरित नलों को सही करने के निर्दश दिए जिसके बाद सोमवार शाम तक एक दर्जन से अधिक नल सही भी हो गए।
नगर पंचायत पहुचकर कर्मचारियों के कसे पेंच-
सोमवार गांवों के भृमण के बाद ठीक 10 बजे नगर पंचायत कार्यलय प्रतिनिधि सत्यम पहुच गए और उपस्थित रजिस्ट्रर पर साइन न मिलने वाले कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगवाने के साथ कार्यलय में मौजूद कर्मचारियों के पेंच कसे साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिए कि नगर पंचायत से आने वाले ग्रामीणों की प्राथमिकता पर शिकायते सुने और त्वरित निस्तारण करे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
18 Dec 2025
18 Dec 2025
18 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
18 Dec 2025 21:55:11
Bank Holiday: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। शुक्रवार,...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List