गुडविल मैजिक क्लब ने किया जादूगर सिकंदर को सम्मानित

गुडविल मैजिक क्लब ने किया जादूगर सिकंदर को सम्मानित

लखनऊ। 

राजधानी लखनऊ में 4 जून तक रविन्द्रालय मे चलेगा जादू शो शहर के चारबाग स्थित एयर कंडिशंड आडोटोरियम रविन्द्रालय मे एक माह से भी ज्यादा समय से अपनी हैरतअंगेज जादू दिखा कर लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे सुपर स्टार जादूगर सिकंदर का आज देश की प्रतिष्ठित जादू संस्था गुडविल मैजिक क्लब द्वारा भव्य सम्मान किया गया। 

संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ जादूगर राम दास दीक्षित ने जादूगर सिकंदर को काष्ठ निर्मित भव्य ईगल स्मृति चिन्ह के रूप में भेट किए और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित जादू लेखक मदन भारती को भी स्मृति चिह्न और पुष्पाहार से सम्मानित किया गया। 

अपने संबोधन में जादूगर दीक्षित ने जादूगर सिकंदर को विश्व का सबसे तेज गतिमान और महान शोमैन बताते हुए कहा कि लखनऊ के लोगों बिल्कुल नए तरह का सर्वश्रेष्ठ लाइव शो देखने को मिल रहा है।जादूगर सिकंदर ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनको मिलने वाला हर सम्मान का श्रेय हमारे दर्शको को जाता है। उन्होंने कहा कि यहां 4 जून तक उनका कार्यक्रम चलेगा।

New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे

 

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेंगे 5 लाख रुपये  Read More Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेंगे 5 लाख रुपये

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel