सरस हाट हुई जर्जर टेंट व्यवसाई का अवैध कब्जा
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
व्यापारियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से काफी अर्सा पूर्व कस्बा बदोसराय में लाखों रुपए की लागत से बनाई गई दुकानें जर्जर हालत में पहुंच चुकी है यहां के बने टीन सेट में ग्रामीणों ने अनाधिकृत रूप से अपना कब्जा जमा रखा है जिससे इसका लाभ व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है।
विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत बदोसराय में व्यापारियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से काफी अर्सा पूर्व लाखों रुपए की लागत से सरस हाट 19 दुकाने व टीन सेट का भी निर्माण किया गया था देखरेख के अभाव में जहां दुकानें जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं वहीं पर गांव के ही एक टेंट व्यवसाई ने टेंट का सामान रखकर के उस पर अपना अनाधिकृत रूप से कब्जा जमा रखा है
जबसे दुकानें बनी है तब से एक भी दिन वहां पर बाजार लगने की नौबत नहीं आई जिसका आलम यह है कि कस्बा बदोसराय की साप्ताहिक बाजार पशु बाजार में खुले आसमान के नीचे लगती है जरा सी बरसात होने पर व्यापारियों से लेकर आम जनमानस तक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
Comment List