भदोही जनपद की दवा दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण 

भदोही जनपद की दवा दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण 

 


भदोही

स्टेशन रोड पर जिलाधिकारी व सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय के दिशानिर्देश पर  कुमार सौमित्र (औषधि निरीक्षक भदोही)के द्वारा नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए दवा प्रतिष्ठानों का औचक निरक्षण किया गया

 स्टेशन रोड के आस पास  मेडिकल स्टोर जिसमे आनंद मेडिकल स्टोर, शुभम मेडिकल स्टोर, विशाल मेडिकल स्टोर की जांच की जिसमे संदिग्ध प्रतीत हो रही दो औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ,उन्होंने दवा दुकानदारों को निर्देशित किया की शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गई है उतनी मात्रा में नारकोटिक दवाओं का भंडारण करे और डॉक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नारकोटिक दवाओं को बेचे ।

अगर कोई दवा दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक दवा की विक्री करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी , औषधि निरीक्षक ने थोक दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि केवल लाइसेंस धारक दवा दुकानदारो को ही विक्रय करे । छापे की खबर सुनकर दुकानदारो में अफरा तफरी मच गई ।

 

 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel