कुशीनगर : यमन में जटहां के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत घर में मची कोहराम

पीड़ित परिवार ने सीएम योगी और सासंद विजय कुमार दुबे से शव मगाने की लगाई गुहार

कुशीनगर : यमन में जटहां के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत घर में मची कोहराम

घर में टूटी मुसीबत की पहाड़, रो रो कर बना बुरा हाल

ब्यूरो रिपोर्ट : प्रमोद रौनियार

कुशीनगर। जनपद के खड्डा विधानसभा व थाना जटहां बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा कटाई भरपुरवा टोला हनुमानगंज निवासी 45 वर्षीय दीनानाथ कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मुरली भगत 3 साल पूर्व सउदिया के यमन देश के Selfie mobile store, Al-mujamma, Mareb, Yemen, Po. Box. No. 97549. में कमाने गए थे और उनकी फ्लाइट टिकट 3 जून 2023 को वतन लौटने की थी कि बीते 26 मई 2023 की शाम 6:00 बजे मित्रजनो द्वारा परिजनों को सूचना मिली कि दीनानाथ की हार्ट अटैक से मौत हो गई है मौत की खबर सुनकर घर में करुण क्रंदन मच गई। 

IMG-20230528-WA0018

मृतक के पत्नी शांति देवी व  तीन पुत्रों द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से व कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे जी को सभी प्रपत्र देकर शव मगाने की गुहार लगाई हैं। इधर पति की मौत के बाद अनाथ हो चुकी पत्नी शांति देवी पुत्र 30 वर्षीय सुमंत 25 वर्षीय अरविंद 20 वर्षीय गोलू की भूख प्यास खोकर विदेश से शव मगाने की चिंता में हालत दयनीय बनी हुई है। पीड़ितों ने बताया कि यमन सरकार शव को  सुरक्षित रखते हुए भेजने के लिए तैयार हैं जहा से शव मगाने के लिए सिर्फ  भारत सरकार व प्रदेश सरकार से सहयोग की जरूरत है,पीड़ित परिवार को बस यही एक उम्मीद और आस बची हैं। 

बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश Read More बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel