शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने किया शपथ ग्रहण

उप जिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट समारोह के दौरान दिलायी शपथ 

हैदरगढ बाराबकी -
 
नगर पंचायत सुबेहा कार्यालय पर शनिवार को बडी धूमधाम के साथ शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या मे लोग शामिल हुए  सपा नेता चौधरी अदनान द्वारा आयोजित इस सपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवीदीन रावत व 14 वार्ड के सभी सभासदो ने शपथ ग्रहण की उपजिलाअधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट समित राजेश महाजन ने  शपथ ग्रहण करायी।  
 
पहले अध्यक्ष देवीदीन रावत ने शपथ ली इसके बाद पूरे बादल से केतार बाबू , सरॉय चन्देल से सुनीता रावत , पलिया से  जय प्रकाश , सुलेमानपुर से प्रदीप , पूरे पलिहारन  से राम कैलाश , निन्दुरी से राजकला , गढ़ी से राधेश्याम , सरॉय राजघाट से रवि कुमार , जवाहर नगर से प्रीति मौर्या , पट्टी से विशाल, हसनपुर से मोहम्मद  इमरान , महतेली से नजमा बानो , किला दरवाजा से कलसुम जहॉ वही  हवेली वार्ड  से मोहम्मद जहीर ने चौथी बार सभासद पद की शपथ ली।
 
 
सपा नेता चौधरी अदनान द्वारा आयोजित इस इस भव्य कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे पहुचकर जीत की शुभकामनाये दी इस दौरान सपा से पूर्व सासद राम सागर रावत व पूर्व विधायक राम मगन रावत भी  पहुचकर जीत की बधाई दी।
 
सपा नेता चौधरी अदनान ने समारोह मे शामिल सभी अतिथियो का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।इस दौरान सपा नेता चौधरी अदनान ने कहा की जनता ने जिस विश्वास के साथ अपना प्रेम व आशीर्वाद देकर चौथी बार सपा प्रत्यासी देवीदीन रावत को चुनाव जिताकर सम्मान दिलाया है हमेशा उसका ऋणी रहूंगा विना भेदभाव के वार्ड का सर्वागीण  विकास कराया जायेगा उन्होने आगे कहा की जनता के लिये हमारे घर के दरवाजे  24 घंटे खुले हुए थे और आज भी खुले हुए है उसकी हर संभव मदद की जायेगी ।
 
इस मौके पर चौधरी हुमायूँ  हुसैन, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन  युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जैद चौधरी  , महेंद्र प्रताप सिंह , सुरेन्द्र प्रताप सिंह , कुँवर बहादुर साहू , सत्येन्द्र सिहं , गिरजा रावत ,कुल्लुर सिहं ,  अधिशाषी अधिकारी धीरज कुमार सिहं लिपिक सतीश श्रीवास्तव सहित हजारो लोग मौजूद रहे ।  

About The Author: Swatantra Prabhat UP