कुशीनगर : स्कूलों के क्रीड़ा स्थल परिमाप की सूचना में लापरवाही पर गिरेगी गाज
दो दिन के अंदर गूगल शीट पर परिमाप अपलोड करने की हिदायत
रडार पर खंड शिक्षा अधिकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य
राघवेन्द्र मल्ल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 2 मई को उच्च न्यायालय में दाखिल रिट पुष्पा देवी पीडी विद्या मंदिर बनियाखेडा जनपद संभल के मामले में पारित आदेश क्रम में कुशीनगर में संचालित सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के क्रीड़ा स्थल के परिमाप की सूचना निर्धारित प्रारूप पर गूगल शीट के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया था। बीएसए ने बताया कि परीक्षणोपरान्त यह तथ्य सामने आया है कि कुछ को छोड़ जनपद के अधिकांश विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों ने तय प्रारूप पर गूगल शीट के माध्यम से सूचना नहीं उपलब्ध करायी है। जबकि उक्त के संदर्भ में शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल किया जाना है। श्री मौर्य ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके ब्लाक में संचालित ऐसे उदासीन सभी विद्यालयों की सूची उपलब्ध करायी है जिनके संचालक निर्देशों के अनुपालन में फिसड्डी साबित हुए हैं। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को उक्त अधूरे कार्य को दो दिनों के अंदर पूर्ण करा लेने के लिए निर्देशित किया है साथ ही चेतावनी भी दी है कि गूगल शीट पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशक बेसिक व सभी उच्च अधिकारियों को संस्तुति प्रेषित कर दी जायेगी।

Comment List