कुशीनगर : जटहां पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली सहित लाखों की सागौन लकड़ी किया जब्त
वन विभाग के मिली भगत से लकड़ी माफिया काट रहे चांदी
थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार की कार्यवाही से लकड़ी माफियाओं में मची हड़कंप
कुशीनगर। जिले के जटहाँ बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कटाई भरपुरवा धूस के पास आज रविवार को ट्रैक्टर ट्राली पर लदी कीमती सागौन लकड़ी का बोटा लेकर गंतव्य स्थान के तरफ जा रही थी कि क्षेत्र में भ्रमण पर निकले उ0नि0 अमीन अहमद हे0का0 शमशेर बहादुर सिंह का0 संदीप यादव को दिखी तो वाहन को रोककर चालक से लकड़ी की कागजात दिखाने के लिए कही गयी तो चालक ने लकड़ी की कागज नही दे पाया।जांचोपरांत प्रथम दृष्टया पता चला चोरी छिपे अवैध तरीके से जंगलो से काटी गई कीमती सागौन की 44 बोटा अवैध लकड़ी हैं। तत्काल चालक सहित ट्रैक्टर ट्राली लकड़ी को बरामद करते हुए थाने ले गई और जटहां बाजार थाना कस्बा के छोटका जटहां निवासी राजेश विश्वकर्मा पुत्र विश्वनाथ के विरुद्ध मु0अ0सं0 91/2023 धारा 4/10 उ0प्र0 वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 व 3/28 टी टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। उक्त प्रकरण के संदर्भ में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने बताया कि अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की गई हैं, लकड़ी तस्कर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List