लैला के मोहब्बत की अनमोल निशानी हूँ : नन्दिनी आजमी

हजरत जंगी शहीद की मजार का सालाना उर्स व मुशायरे का आयोजन

लैला के मोहब्बत की अनमोल निशानी हूँ : नन्दिनी आजमी

 

 

सैदनपुर बाराबंकी

 हजरत जंगी शहीद रहमतुल्ला अलैह मेलारायगंज की मजार पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स व ऑल इंडिया मुशायरे एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक फरीद महफूज किदवई व मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया ।

 इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सूफी संतों ने सदैव कौमी एकता का संदेश दिया है उनके द्वारा बताए गए रास्ते से सभी वर्ग के लोगों का कल्याण हो सकता है जिन्होंने हमेशा भाईचारे की अलख जगाई है।

 इस दौरान नंदिनी आजमी ने अपनी रचना कुछ इस तरह पेश की-

 लैला के मोहब्बत की अनमोल निशानी हूं।
 तू दिन का है शहजादा मैं रात की रानी हूं ।।
 जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई

 इसी क्रम में हिंदू मुस्लिम की खाई को दूर करते हुए रुखसार बलरामपुरी ने अपनी रचना पेश की -

 रात अंधेरी है कोई शम्मा जलाए में हिंदू मुस्लिम की यह दीवार गिराए मिलकर चोट हिंदू को लगे दर्द मुसलमा को हो देश की ऐसी फजा आओ बनाए मिलकर ।।
 जिस पर लोगों ने जमकर वाह वाही दिया।

 अली बाराबंकवी ने बदलते फैशन पर कुछ इस तरह तंज कसा-

 श्रृंगार औरत का सर पर साड़ी के आंचल से होता है ।जो कांधों पर रहे वह साड़ियां अच्छी नहीं लगती।

इसी क्रम में जकी तारिक बाराबंकवी ने कुछ इस तरह एक सच्ची लगन पर अपना लहजा पेश किया -
 लफ्जों से खेलने का सलीका सिखा दिया फन बन के वजूद में मेरे समा गया। 

इसी क्रम में सय्यद उवैद अजमी बाराबंकवी
 फारुक आदिल अंजुम बाराबंकवी रूखसार गुलेसबा फतेहपुरी आदि ने अपने-अपने कलाम पेश किए कार्यक्रम के अंत में आयोजक शिबली मिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

विधायक ने सोलर लाइट व गेट बनाए जाने का दिया आश्वासन

 क्षेत्रीय विधायक फरीद महफूज किदवई ने हजरत जंगी शाह की मजार पर गेट व सोलर लाइट लगवाए जाने का आश्वासन कमेटी को दिया ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel