एनसीसी वार्षिक शिविर में साइबर क्राइम के बारे मे किया जागरुक 

एनसीसी वार्षिक शिविर में साइबर क्राइम के बारे मे किया जागरुक 

फिरोजाबाद।

टूंडला। 

कृषक इण्टर कॉलेज पचोखरा फिरोजाबाद के प्रांगण में  एन.सी.सी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2 के पाँचवे दिन क्राइम इंस्पेक्टर रंजीत वर्मा, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार एवं कॉन्स्टेबल अंकित वर्मा ने एनसीसी कैडेटों को साइबर अपराध के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जो कंप्यूटर और नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है ।

इसमें गैरकानूनी रूप से किसी की निजी जानकारी प्राप्त करना, जानकारी मिटाना, उसका गलत इस्तेमाल करना, उसमें फेरबदल करना और ऑनलाइन बैंक खातो से पैसे चुराना आदि गतिविधियां सम्मिलित है।  साइबर क्राइम के कारण होने वाले नुकसान अक्सर कर वित्तीय नुकसान से अधिक होते हैं। साइबर क्राइम से बचने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अनजान वेबसाइट पर ध्यान दें ।थर्ड पार्टी एप्स सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल ना करें। ऑनलाइन स्कीम और लॉटरी पर भरोसा ना करें, पब्लिक वाईफाई का उपयोग ना करें। 

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक Read More Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

समस्त पी.आई स्टाफ ने  योगाअभ्यास,इण्टर कंपनी ड्रिल,प्रतियोगिताआयोजितकी, जिसमें शताक्षी अग्रवाल प्रथम स्पर्श सक्सेना द्वितीय (किड्स कॉर्नर हैप्पी कॉलेज फिरोजाबाद)की चार्ली कंपनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीएचसी टूण्डला डॉ राजेश कुमार ने डिहाइड्रेशन एवं प्राथमिक उपचार के बारे में कैडेटों को  सुझाव दिए। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल प्रशांत पचौरी, कर्नल फरान सिद्दीकी,सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह रावत, सूबेदार कुलबीर सिंह,ए.एनओ.मनोज सिंह, लेफ्टिनेंट विमलेश, एवं समस्त पी.आई स्टाफ उपस्थित रहा।

Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला  Read More Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel