दो अभियुक्त को 7 वर्ष का कठोर कारावास व 20 हज़ार अर्थदण्ड से किया दण्डित

दो अभियुक्त को 7 वर्ष का कठोर कारावास व 20 हज़ार अर्थदण्ड से किया दण्डित

 

बाराबंकी। 

        पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जघन्य अपराधों में समुचित पैरवी करते हुये शीघ्र सजा दिलाये जाने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/ कर्म0गण /पैरोकार द्वारा जघन्य अपराधों के अभियोगों की समुचित पैरवी मा0 न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को माननीय न्याया0 में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवायी गयी, 

जिससे माननीय न्यायालय द्वारा थाना बड्डूपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/17 धारा 363/366 भादवि बनाम मुन्नी लाल पुत्र टहलू नि0 हरिहरपुर थानगांव जनपद सीतापुर उपरोक्त धाराओं में मा0 न्या0 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय सं0-02 बाराबंकी ने अभियुक्त को 7 वर्ष का कठोर कारावास व 20,000 रू0 अर्थदण्ड से दण्डित किया। 

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel