शरारती तत्वों ने शहीद विजित सिंह की होर्डिंग फाड़ी, क्षेत्र के लोगों में गुस्सा।

शरारती तत्वों ने शहीद विजित सिंह की होर्डिंग फाड़ी, क्षेत्र के लोगों में गुस्सा।

 


स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज।


 राजरूपपुर के 60 फीट पर लगी शहीद कैप्टन विजित सिंह की होर्डिंग शरारती तत्वों ने फाड़ दी। मार्ग पर सब्जी मंडी के पास लगी होर्डिंग गुरुवार रात तक सुरक्षित थी।

लोगों ने सुबह देखा तो होर्डिंग के किनारे का हिस्सा फटा था। होर्डिंग फाड़े जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। नगर निगम सदन ने पिछले साल 60 फीट रोड नामकरण शहीद कैप्टन विजित सिंह मार्ग करने का संकल्प पारित किया था। नामकरण के बाद मार्ग के ऊपर होर्डिंग लगाई गई थी।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ_सिंह और निवर्तमान महापौर अभिलाषा_गुप्ता नंदी ने होर्डिंग का पिछले साल ही उद्घाटन किया था। क्षेत्र के पूर्व पार्षद अखिलेश सिंह ने जानबूझकर होर्डिंग फाड़ने का आरोप लगाया।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

राजरूपपुर पुलिस चौकी में इसकी शिकायत करते हुए पूर्व पार्षद ने मार्ग पर शहीद के नाम लगे सिलापट की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel