करोड़ों रुपए ठगने वाले को फूलपुर पुलिस ने मुंबई में दबोचा

करोड़ों रुपए ठगने वाले को फूलपुर पुलिस ने मुंबई में दबोचा

 

स्वतंत्र प्रभात ।
ब्यूरो प्रयागराज।


थाना फूलपुर अंतर्गत भुलई का पूरा गांव निवासी बिजनेस मैन सर्वेश कुमार मिश्र को ट्रश्ट में करोड़ों रुपए अनुदान राशि दिलाने के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी करने वाले देवरिया जनपद निवासी राम कुमार प्रजापति उर्फ राजेश मित्तल को अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक थाना फूलपुर अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुंबई जा कर आदित्या मिल कंपाउंड शाकीनाका अंधेरी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया राम कुमार प्रजापति उर्फ राजेश मित्तल एक शातिर किस्म का ब्यक्ति है 

वह भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर अपने आप को बड़ी बड़ी कंपनियों का अधिकारी बता कर लूटने का काम करता है पंडित नन्द किशोर मिश्र मानव कल्याण ट्रस्ट के संचालक सर्वेश कुमार मिश्र को भी टाटा कैपिटल गूगल इंडिया व फोन पे कंपनी से 30 करोड़ रुपए अनुदान राशि दिलाने के नाम पर उक्त ब्यक्ति ने लगभग एक करोड़ रुपए ठग लिए जिसका मुकदमा जून 2022 में अदालत के आदेश पर धारा 419.420.406.467.468.471. व 120 बी थाना फूलपुर में दर्ज किया गया था जिसकी विवेचना अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक थाना फूलपुर अनुपम शर्मा द्वारा की जा रही है

 पुलिस को जानकारी मिली कि राम कुमार प्रजापति उर्फ राजेश मित्तल मुंबई में शाकीनाका अंधेरी क्षेत्र में रह रहा है क्षेत्राधिकारी/ अपर पुलिस आयुक्त फूलपुर मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने मुंबई में छापा मारकर उक्त ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया

 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel