नरेंद्र उद्यान में कुलपति का विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत

नरेंद्र उद्यान में कुलपति का विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर, अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज का दोबारा कुलपति बनाए जाने के बाद पूरे विश्वविद्यालय परिवार में जश्न का माहौल है। शनिवार को कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह अपने विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरकारी आवास से निकलकर सीधे नरेंद्र उद्यान पहुंचे जहां उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कुलपति ने सभी शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। दूसरी बार कुलपति बनाए जाने के बाद नरेंद्र उद्यान में बधाई देने वालों का तांता लग गया। सुबह दस बजे सभी शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी नरेंद्र उद्यान पहुंचे जहां कुलपति को माला एवं बुके भेंटकर उनका स्वागत किया जिसके बाद सभी लोग प्रशासनिक भवन पहुंचे। प्रशासनिक भवन पहुंचकर लोगों ने मिठाई खाई और मुंह मीठा किया। डा. बिजेंद्र सिंह के कुलपति बनने के बाद विश्वविद्यालय परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, वैज्ञानिक व कर्मचारी मौजूद रहे। 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel