सड़क पर दौड़ रहे अनफिट मजिस्ट्रेट लिखे वाहन परिवहन विभाग बेखबर, ऐसे वाहनों पर कब तक होगी कार्यवाही

सड़क पर दौड़ रहे अनफिट मजिस्ट्रेट लिखे वाहन परिवहन विभाग बेखबर, ऐसे वाहनों पर कब तक होगी कार्यवाही

स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र की सड़कों पर अनफिट वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। दुर्घटनाएं हो रहीं हैं, यात्री परेशान हैं। जबकि संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी हर माह अनफिट वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन वाहन संचालक हैं कि सुधरने को तैयार ही नहीं। मिल्कीपुर तहसील के कुमारगंज नगर पंचायत के कस्बा कुमारगंज में एक अनफिट जीप यूपी 32 जे 9615 भ्रमण कर रही थी ,इस वाहन पर चालक समेत 4 से 5 लोग बैठे हुए थे मजे की बात तो यह रही कि इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ही परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड नहीं रहा। फिर भी मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था।

यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मजिस्ट्रेट लिखे डग्गामार वाहन से किस विभाग के लोग क्षेत्र में भ्रमण कर रहे इसकी कोई सही जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। यदि इस डग्गामार वाहन से कहीं पर दुर्घटना हो जाए तो पुलिस विभाग को भी इस वाहन को खोजने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।
क्योंकि इस मजिस्ट्रेट लिखे वाहन का कोई भी लेखा-जोखा परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर भी दर्ज नहीं मिला। इस वाहन के संबंध में जब एआरटीओ अयोध्या प्रवीण सिंह से जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से पुरानी गाड़ियां नहीं चलाई जा सकती हैं, इसके लिए अभियान भी चलाया जाता है, फिलहाल मौजूदा समय में अभियान नहीं चल रहा है, यदि इस तरीके की गाड़ी चल रही है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel