बीकापुर में बसपा प्रदेश अध्यक्ष बोले भाजपा के राज में महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान

बीकापुर में बसपा प्रदेश अध्यक्ष बोले भाजपा के राज में महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान


स्वतंत्र प्रभात
बीकापुर, अयोध्या।बसपा प्रत्याशी लालमणि निषाद के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगने बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, घनश्याम चंद्र खरवार,दिलीप कुमार विमल रविवार  को नगर पंचायत बीकापुर पहुंचे। आयोजित नगर पंचायत चुनावी जनसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, काशीराम के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत बीकापुर यूनिट द्वारा अतिथियों 21 किलो का माला पहना कर जोरदार ढंग से स्वागत किया। 
 नगर पंचायत बीकापुर के अध्यक्ष पद प्रत्याशी लाल मणि निषाद के समर्थन में प्रचार करने बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल , घनश्याम चंद्र खरवार, दिलीप कुमार विमल,राम गोपाल कोरी, सुनील पाठक बीकापुर  पहुंचे।नगर पंचायत क्षेत्र के तेंदुआ माफी स्थिति एक बाग में आयोजित चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला किया। तीनों दलों के शासनकाल में प्रदेश की जनता को विकास, बेरोजगारी, के नाम किसानों, मजदूरों, गरीबों, दलितों को लूटने का काम किया है। बसपा ही ऐसी पार्टी है जो किसानों मजदूरों गरीबों दलितों का हितैषी है।महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, पूरे प्रदेश में भाजपा कांग्रेस व सपा के विरोध की लहर है। बसपा निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही है। इससे सभी दल घबराए हुए हैं।
इस मौके पर मुख्य जोनल इंचार्ज अयोध्या मंडल दिलीप कुमार विमल, , कृष्ण कुमार पासी, जिला पंचायत सदस्य हरिचंद निषाद, श्रीनाथ निषाद, अरविंद भारती, बब्बू मौर्या, रामसुमेर, धर्म चंद वर्मा, राम अभिलाख कोरी,मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel