उमेशपाल हत्याकांड: अतीक का बेटा असद और गुलाम पुलिस मुठभेड़ में ढेर।

उमेशपाल हत्याकांड: अतीक का बेटा असद और गुलाम पुलिस मुठभेड़ में ढेर।

स्वतंत्र प्रभात-
 
 
प्रयागराज- धूमनगंज थाना क्षेत्र में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल मोस्ट वांटेड असद अहमद और गुलाम को यूपीएसटीएफ  ने झांसी  में हुई एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। अतीक अहमद के बेटे असद और घटना के दौरान बमबाजी करने वाले गुलाम की तलाश में यूपी पुलिस लगातार लगी हुई थी।
 
IMG-20230413-WA0114
 
बताया जा रहा है कि  दिल्ली में लंबे समय तक पनाह लेने के बाद असद दिल्ली से भाग निकला और इसके बाद असद और शूटर गुलाम यूपी बॉर्डर के पास एमपी में थे। वहीं से एसटीएफ ने दोनों का पीछा किया और झांसी में मुठभेड़ हो गई। पहले असद और गुलाम पर पुलिस की तरफ से ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, लेकिन बाद में दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था।
 
IMG-20230413-WA0096
 
मुठभेड़ के उपरांत दोनों के पास से विदेशी असलहे भी बरामद हुए हैं। असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन को ढेर करने वाली यूपीएसटीएफ की टीम को डीएसपी नवेंदु और विमल लीड कर रहे थे। उमेशपाल हत्याकांड के बाद से फरारी काट रहे असद अहमद और गुलाम के मुठभेड़ में मारे जाने पर स्व. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने योगी सरकार का आभार व्यक्त किया है। मीडिया से बातचीत में जयापाल ने कहा, मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई । यूपी पुलिस ने जो किया, अच्छा किया। बताते चलें कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय में सरेआम राजूपाल हत्याकांड के  गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। जीटी रोड पर हमलावरों ने उमेश पाल के साथ-साथ उनके दो सरकारी सुरक्षा कर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी की। यह हमला इतनी तेज हुआ था कि उमेशपाल कोर्ट से जैसे ही घर पहुंचकर कार से उतरे, उन पर फायरिंग शुरू कर दी गई। दहशत फैलाने और जान लेने की नीयत से मौके पर बमबाजी भी की गई। इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी।
 
उमेश पाल की पत्नी जयापाल ने इस मामले में माफिया अतीक, उसके भाई अशरफ समेत नौ लोगों पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ पांच शूटरों (अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर) की तलाश में जुटी हुई थी। शूटरों की तलाश में जुटी पुलिस ने 47 दिन से फरारी काट रहे असद और गुलाम को ढेर कर दिया।
 
उमेशपाल हत्याकांड के बाद आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज में उक्त घटना साफ-साफ कैद हुई, जिसमें असद भी कार से उतरकर फायरिंग करता हुआ दिखा। हत्याकांड के बाद छानबीन में जुटी पुलिस को यह पता चला कि इस घटना में अतीक के  बेटे असद को कार में रहकर घटना को अंजाम देना था, उसे सामने नहीं आना था। इस घटना के बाद शाइस्ता परवीन ने अतीक अहमद से नाराजगी भीजाहिर की थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि फोन पर (उमेश पाल हत्याकांड के बाद) शाइस्ता परवीन ने रोते हुए कहा कि असद बच्चा (छोटा) है, उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। सूत्रों के मुताबिक, अतीक़ ने कहा कि असद की वजह से 18 साल बाद चैन की नींद सोया हूं। उमेश पाल के कारण मेरी नींद हराम हो गयी थी।
 
बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनते ही रोने लगा अतीक।
 
उमेश_पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक_अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान  वहीं उसके बेटे असद के एनकाउंटर की खबर आती है। कोर्ट परिसर में ही अतीक अहमद रोने लगता है। सिर पकड़कर जमीन पर बैठ जाता है। कुछ देर में उसने पीने के लिए पानी मांगा।
 
इस दौरान अतीक अहमद ने अपने वकील से अलग मुलाकात की इजाजत मांगी। एनकाउंटर के बारे में पता चलते ही कोर्ट परिसर में 'अतीक अहमद मुर्दाबाद, उमेश पाल अमर रहें' के नारे लगने लगे। साथ ही, योगी_मोदी जिंदाबाद के भी नारे लग रहे है। वकील कोर्ट परिसर में गुस्से में नजर आ रहे हैं। अतीक-अशरफ  को कोर्ट परिसर में आरआरएफ की सुरक्षा के बीच निकाला गया। इस बीच मीडिया कर्मियों से भी बीडीओ बनाते समय धक्का मुक्की वकीलों ने की।मामला गंभीर होते देख आरएएफ की टीम ने मीडिया कर्मियों को वहा से सुरछित बाहर निकाला।
 
पुलिस सुरक्षा में बाहर लाते हुए कुछ वकीलों ने अतीक पर जूता भी फेंककर मारा। दोनों को प्रिजनवैन में बैठाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।पेशी से पहले वकीलों ने कोर्ट परिसर में अतीक अहमद के खिलाफ नारेबाजी की थी। पुलिस ने सभी को शान्त कराया। उई

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel