ग्राम पंचायत नरहर में लाखों का गोलमाल
ग्राम प्रधान ने खरीदी 25 बीघा जमीन और बनवाया आलीशान मकान
On
न नाली न इंटरलॉकिंग न खड़ंजा नरकीय जीवन जीने को विवश पंचायत वासी
स्वतंत्र प्रभात-
लखीमपुर खीरी- विकासखंड फूलबेहड की ग्राम पंचायत नरहर में ग्राम पंचायत के विकास रूपी रथ का पहिया ग्राम प्रधान के भवन के आसपास ही घूमता हुआ दिखाई पड़ रहा है यहां पर विकास की गंगा महज कागजों पर ही बहती देखी जा सकती है जमीन पर पंचायत का विकास होने की बजाय प्रधान का बहुमुखी विकास हुआ जरूर देखा जा सकता है इसका जीता जागता उदाहरण प्रधान जी द्वारा अपनी पत्नी के ढाई वर्ष की प्रधानी में खरीदी गई 25 बीघा कृषि योग्य जमीन व पंचायत भवन की बची हुई ईटों से व प्रधानी में इकट्ठा की गई आवासों में ली गई।
प्रति आवास मोटी धनराशि अंबेडकर पार्क की जमीन पर कब्जा करवाने में लिया गया मोटा पैसा व कागजों पर विकास कार्य दिखाकर दबंगई के दम पर गबन की गई सरकारी धनराशि से बनाया गया आलीशान मकान इनके विकास की गाथा लिखने को काफी है बताते चलें कि ग्राम पंचायत नरहर में कागजों पर तो दसों इंटरलॉकिंग लगाई गई है कई नाली खड़ंजा व कॉउ शेड व गोट शेड बने हैं पर महज कागजों पर इतना ही नहीं ग्राम पंचायत में 400 शौचालय की धनराशि तो आई पर ग्राम पंचायत में महज सौ डेढ़ सौ से 200 तक शौचालय बमुश्किल दिखाई पड़ेंगे इसके साथ ही साथ मनरेगा में भी भारी भ्रष्टाचार उजागर हुआ है इसमें लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के नाम फर्जी मस्टररोल में चढाकर लाखों का फर्जीवाड़ा किया गया है यह क्रम निरंतर जारी है ग्राम पंचायत नरहर में विकास सिर्फ ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक का जरूर हुआ है ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की पूर्ण जानकारी खंड विकास अधिकारी फूलबेहड़ को होने के बावजूद भी साहब ने मामले की जांच करना तक उचित नहीं समझा कार्यवाही की कौन कहे यदि मामले की,कि जाए संपूर्ण जांच और 3 कार्यों का हो सत्यापन तो मामला आएगा खुलकर सामने कई लोगों पर आएगी कार्यवाही की आँच।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
18 Dec 2025
18 Dec 2025
18 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
18 Dec 2025 21:55:11
Bank Holiday: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। शुक्रवार,...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List