घाघरा नदी से रात में किया जाता है अवैध बालू खनन

*पुलिस और खनन माफियाओं की मिलीभगत से रात्रि में की जा रही अवैध खनन*

घाघरा नदी से रात में किया जाता है अवैध बालू खनन

स्वतंत्र प्रभात-

रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत गणेशपुर के पास बह रही घाघरा नदी से रातों-रात अवैध खनन किया जा रहा है।तहसील प्रशासन बेखबर है।खनन माफिया के हौसले पुलिस की मिलीभगत से और भी बुलंद होते जा रहे हैं। बिना परमिशन कराए ही रात को दो नंबर ठोकर से गणेशपुर के बांध पर ट्राली ट्रैक्टर खड़ी करके पास घाघरा नदी से बालू की अवैध खनन करते रहते हैं।खनन माफिया रातों रात मालामाल हो रहे हैं।
 
रामनगर पुलिस जान कर भी अंजान बनी है। सूत्रों द्वारा पता चला है कि पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन की जा रही है भारी-भरकम पैसा पुलिस के पास पहुंचता है, इसलिए इन लोगों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। बालू खनन ज्यादातर रात को ही अंजाम दिया जाता है ,क्योंकि बिना परमिशन के खनन दिन में नहीं की जाती हैं रात में ही मजदूर फावड़े से भरकर ट्राली और ट्रैक्टर से खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel