घरों में हो श्री अन्न का उपयोग तो मिटेगा कुपोषण - उप जिलाधकारी

घरों में हो श्री अन्न का उपयोग तो मिटेगा कुपोषण - उप जिलाधकारी

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर, अयोध्या।मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में बाल विकास विभाग की ओर सोमवार को पोषण पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल रहे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर विवेक शाही द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया तथा एनआरसी से लौटे पांच स्वस्थ बच्चों को पोषण से भरी डलियां देकर सम्मानित किया।  
खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने कहा कि सामुदायिक स्तर पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों तथा 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने जन आंदोलन को रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के तहत मोटे अनाजों को इस्तेमाल पर जोर दिया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित जायसवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना पाठक, उषा शुक्ला, आरती तिवारी, सुनीता सिंह, अखिलेश सिंह, ज्योति सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि पोषण युक्त अनाज से ही कुपोषण से लड़ा जा सकता है उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, मक्का का सेवन जरूरी है मोटे अनाज के सेवन से शरीर स्वस्थ एवं मजबूत बनता है। इस मौके पर बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मचारी ग्राम प्रधान स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्राम प्रधान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel