
एक सप्ताह पूर्व घायल महिला का इलाज के दौरान मौत
स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। एक सप्ताह पूर्व मारपीट में घायल 35 वर्षीय महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। मामला महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरपुर का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग एक सप्ताह पूर्व बच्चों के खेलने को लेकर आरती पत्नी अजय उर्फ भोला दूसरे पक्ष बिहारी व उनकी पत्नी उषा देवी के बीच मारपीट हो गई थी। जिसमें आरती पत्नी अजय उर्फ भोला की उषा देवी पत्नी बिहारी व बिहारी मिलाकर पिटाई कर दिए थे। मारपीट में आरती के सिर में गंभीर चोट आई थी।
जिन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उस समय पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया था। तथा आपसी सुलहनामा भी हो गया था। लेकिन आरती का इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई।वही उनका पति रोजी रोटी के लिए मुम्बई कमाने गया है। मौत की खबर के बाद आरोपी दंपत्ति घर से फरार हो गए हैं। वहीं थाना अध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List